MPPEB Group – 3 Result 2022 Declared: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ग्रुप थ्री के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पद जैसे सब-इंजीनियर, ड्राफ्टमैन, साम्यपाल आदि के नतीजे घोषित कर दिए हैं. ये रिजल्ट कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट 2022 के हैं जिन्हें देखने के लिए कैंडिडेट्स मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – esb.mp.gov.in. यहां से कैंडिडेट नतीजे देख सकते हैं और अपना स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं.


इस तारीख पर हुआ था एग्जाम


एमपीपीईबी ग्रुप थ्री परीक्षा 2022 का आयोजन पिछले साल 06 नवंबर के दिन किया गया था. इस परीक्षा की आंसर-की 21 नवंबर 2022 के दिन जारी हुई थी. अब इसी परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2557 पद पर भर्ती की जाएगी.


इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट



  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी esb.mp.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा - “Result - Group-3 Sub Engineer, Draftman, Samaypal and other equivalent post Combined Recruitment Test - 2022”. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा.

  • इस पेज पर आप अपनी पोस्ट का कोड सेलेक्ट करें.

  • अब जो पेज खुले उस पर रोल नंबर, टीएसी कोड वगैरह जो भी डिटेल मांगे जा रहे हों, वे डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका एमपीपीईबी ग्रुप थ्री का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड करें, चेक करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • एग्जाम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाएं. यहां आपको सारे डिटेल पता चल जाएंगे.


रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: ऐसे बनाएं एक्टिंग में कैरियर 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI