MPESB Releases MP TET Final Result 2023: मध्य प्रदेश इम्प्लॉई सेलेक्शन बोर्ड ने एमपी टीईटी यानी एमपी हार्ईस्कूल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में बैठे हों, वे एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने क लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – esb.mp.gov.in. इसके अलावा रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया हुआ है, यहां से भी नतीजे चेक कर सकते हैं. एमपी हायर सेकेंडरी टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट का आयोजन 1 से 11 मार्च 2023 तक किया गया था.

Continues below advertisement

अन्य जरूरी तारीखें

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए हॉल टिकट 174274 कैंडिडेट्स को इश्यू किए गए थे. हालांकि इनमें से कुल 155709 कैंडिडेट्स ने ही परीक्षा में हिस्सा लिया. इसकी आंसर-की 13 मार्च को रिलीज हुई थी. सारे प्रोसेस पूरे होने के बाद अब फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है. रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें.

रिजल्ट देखने के लिए ये आसान स्टेप्स फॉलो करें

  • एमपी टीईटी परीक्षा 2023 के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी esb.mp.gov.in पर.
  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा – Result – High School Teacher Eligibility Test – 2023. इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.
  • लॉगिन डिटेल डालते समय सावधान रहें और कहीं कोई गलती न हो जाए इसका ध्यान रखें.
  • अब सबमिट का बटन दबा दें.
  • इतना करते ही एमपी एचएसटीईटी 2023 परीक्षा के नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.
  • परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.

रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. 

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: LIC ADO मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI