MP Board Result 2024 Toppers: मध्य प्रदेश बोर्ड के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिलीज किया गया. इस दौरान कितने स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया, टॉपर कौन रहे, ये सब जानकारियां भी दी गईं. इस बार एमपी बोर्ड दसवीं में कुल 58.10 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा पास की. वहीं बारहवीं का कुल पास प्रतिशत 64.49 गया. दसवीं में टॉप किया अनुष्का अग्रवाल ने और बारहवीं के टॉपर जयंत यादव रहे.


10वीं क्लास के टॉपर




  • अनुष्का अग्रवाल- 495/500

  • रेखा रेबारी- 493/500

  • इश्मिता तोमर- 493/500

  • स्नेहा पटेल- 493/500

  • सौरभ सिंह- 492/500



12वीं आर्ट्स के टॉपर



  • जयंत यादव- 487/500

  • कुलदीप मेवाड़ा- 486/500

  • निशा भारती- 484/500


12वीं के अन्य टॉपर्स  



  • विज्ञान और गणित की परीक्षा में अंशिका मिश्रा ने 493 अंक प्राप्त कर टॉप किया है.

  • वाणिज्य में मुस्कान दांगी ने 493 नम्बर हासिल किए हैं.

  • जीव विज्ञान में सना अंजुम ने 487 अंक प्राप्त किए हैं.

  • कृषि में विनय पांडे ने 480 अंक प्राप्त किए हैं.   


इन वेबसाइट्स पर कर सकते हैं चेक


रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं और कुछ ही देर में लिंक भी एक्टिव हो जाएगा. इन्हें चेक करने के लिए आप इनमें से किसी भी एक वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं. mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in. रिजल्ट देखने के लिए आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.


कौन बना पिछले साल टॉपर


साल 2023 में दसवीं में मृदुल पल ने टॉप किया था. उनके 500 में 494 अंक आए थे. वहीं दूसरे स्थान पर प्राची रहीं जिनके 493 मार्क्स आए और तीसरे स्थान पर अनुभव गुप्ता रहे, जिनके 492 मार्क्स आए थे. टॉपर्स को ईनाम में ई-स्कूटी और लैपटॉप दिया गया था.


बारहवीं के टॉपर


बारहवीं में पिछले साल प्रिंसि खेमासरा ने 492 अंकों के साथ कॉमर्स में टॉप किया था. अनुज कुमार ने 494 अंकों के साथ एग्रीकल्चर में, मौलि नेमा ने 489 अंकों के साथ ह्यूमेनिटीज में, विकास ने 491 अंकों के साथ साइंस-बायो में, नारायण शर्मा ने 488 अंक के साथ साइंस-मैथ्स मं और कंचन ने 460 अंकों के साथ फाइन आर्ट्स और होम साइंस में टॉप किया था.


पिछले सालों में कैसे रहे नतीजे


पिछले सालों में एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे कुछ ऐसे रहे.


दसवीं का रिजल्ट


साल 2023 – 63.21%


साल 2022 – 59.54%


साल 2021 – 100%


साल 2020 – 62.84%


साल 2019 – 61%


कैसा रहा बारहवीं का रिजल्ट


साल 2023 – 55.28%


साल 2022 – 72.72%


साल 2021 – 100%


साल 2020 – 68.81%


साल 2019 – 72.37% 


यह भी पढ़ें: अगर क्रैश हो जाए वेबसाइट तो ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट, यहां जानें आसान तरीका


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI