MP Board 10, 12th Exam Result 2023: यूपी, बिहार सहित तमाम राज्यों ने बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. लेकिन अभी तक बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने की तारीख तक का एलान नहीं किया गया है. ऐसे में छात्रों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. जिन छात्र-छात्राओं ने एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा दी थी, उनके लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. बोर्ड की तरफ से कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. जिसके बाद रिजल्ट बनाने का कार्य शुरू होगा.


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा का रिजल्ट 20 मई तक तक जारी कर देगा. हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तारीख की पुष्टि नहीं की गई है. नतीजे जारी हो जाने के बाद छात्र-छात्राएं उसे आधिकारिक साइट पर चेक कर सकेंगे. इसके अलावा विद्यार्थी रिजल्ट को यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से भी चेक कर सकेंगे. इस साल एमपी बोर्ड ने 10वीं क्लास की परीक्षा 01 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित की थी. जबकि 12वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 02 मार्च से लेकर 01 अप्रैल तक किया गया था.


क्या बोले अधिकारी


मध्य प्रदेश बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार 10वीं क्लास की 100 फीसदी और 12वीं कक्षा की करीब 90 प्रतिशत कॉपियों चेक हो चुकी हैं. पोर्टल पर नंबर चढ़ाने का कार्य भी तेजी से चल रहा है. जल्द ही परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.


इन वेबसाइट पर आएगा रिजल्ट


एमपी बोर्ड के स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट mpbseresults.nic.in, mbpse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in पर जारी किया जाएगा.


कैसे चेक कर पाएंगे परिणाम



  • स्टेप 1: सबसे पहले छात्र-छात्राएं मप्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं

  • स्टेप 2: अब छात्र यहां 10वीं/12वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: फिर छात्र अपना रोल नंबर यहां इंटर करें

  • स्टेप 4: इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा

  • स्टेप 5: अब छात्र रिजल्ट डाउनलोड करें

  • स्टेप 6: अंत में छात्र रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें


यह भी पढ़ें- Jobs 2023: राजस्थान में निकली 9 हजार से ज्यादा पद पर भर्तियां, जल्द कर लें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI