MP Board 10th 12th Exam Date Update 2020: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के शेष बचे विषयों की परीक्षाओं को आयोजित करवाने की तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी है. स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं लॉकडाउन के 10 दिन के बाद करवा ली जाएंगी. यह जानकारी बीएसईएमपी के अधिकारियों के द्वारा लोकल समाचार के हवाले से दी गई थी. मध्य प्रदेश बोर्ड ने प्रदेश के सभी जिलों में इन परीक्षाओं की तैयारियों को शुरू करवा दिया है.      


लॉकडाउन खत्म होने के बाद जारी होंगी मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियां

स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में लॉकडाउन ख़त्म होते ही माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा तिथियाँ घोषित कर दी जायेंगीं. इसके 10 दिन बाद इन कक्षाओं के जिन पेपरों की परीक्षाएं शेष बची हुई हैं उन्हें आयोजित किया जायेगा. इन परीक्षाओं के शुरू होने के पहले परीक्षा का शेड्यूल (MP Board 10th, 12th Exam Time Table) जारी किया जायेगा.

बीएसईएमपी एमपी बोर्ड के शेष बचे पेपरों की संख्या

मध्य प्रदेश बोर्ड के कक्षा 10वीं के दो पेपरों की और कक्षा 12वीं के 9 पेपरों की ही परीक्षाएं होनी हैं. शेष अन्य पेपरों की परीक्षाएं लॉकडाउन के पहले हो चुकी थी. शेष पेपरों की परीक्षाएं होने में अधिक समय नहीं लगेगा.  इस लिए छात्र- छात्राओं को पूरी तरह से इन पेपरों की तैयारियां कर लेनी चाहिए.

 परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर रखना हो इन बातों का ध्यान

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बाकी बचे पेपरों के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर मास्क पहना अनिवार्य होगा. तथ उन्हें परीक्षा हाल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा – पूरा अनुपालन करना होगा. इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों पर सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है.

20 लाख कापियों का हो चुका है मूल्यांकन

मध्य प्रदेश बोर्ड ने बताया कि अभी तक करीब 20 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ख़त्म हो चुका है. लॉक डाउन और कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन उसी जिलों में करवाया गया है. शेष उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में अब तेजी भी आएगी. शेष रह गए पेपरों की परीक्षाएं जैसे ही ख़त्म होंगी उसके तुरंत बाद इन कापियों का मूल्यांकन कार्य भी अबिलम्ब करावा लिया जायेगा.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI