मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने मेघालय बोर्ड SSLC और HSSLC रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया है.10वीं और 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in और mbose.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.


मेघायल बोर्ड  HSSLC परिणाम में सेंट एंथोनीज हायर सेकेंडरी स्कूल, शिलांग के डेनियल कासनबोर ख्यारीमुजत ने कक्षा 12 में 462 अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है. वहीं एल कैनेडी वैफेई और जेथ्रो जार्विस रॉय जिरवा इस साल के दूसरे और तीसरे टॉपर हैं. इस साल HSSLC का कुल पास प्रतिशत 80.75 फीसदी रहा है.


रेग्यूलर कैटेगिरी के 18 हजार से ज्यादा छात्र हुए पास


वहीं HSSLC 'रेग्यूलर' कैटेगिरी में इस साल 21 हजार 535 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 18 हजार 83 छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा पास की है. इस साल बोर्ड HSSLC परिणाम 2021 में 2 हजार 660 छात्रों ने फर्स्ट डिविजन 9 हजार 236 स्टूडेंट्स ने सेकेंड डिविजन और 6 हजार187 छात्रों थर्ड डिविजन प्राप्त की है. वहीं ‘नॉन रेग्यूलर’ कैटेगिरी में 4 हजार 148 परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें केवल दो छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की है. वहीं दूसरे और तीसरे डिवीजन को क्रमश: 163 और 720 छात्रों ने हासिल किया है.


परिणाम अब megresults.nic.in और mbose.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है. एचएसएलसी परिणाम 2021 एमबीओएसई की जांच करने के लिए, छात्रों को अपना रोल नंबर होना चाहिए।


MBOSE SSLC और HSSLC परिणाम 2021 कैसे करें चेक


सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल साइट megresults.nic.in और mbose.in पर जाएं.


SSLC परिणाम 2021 या HSSLC परिणाम 2021 वाले लिंक पर क्लिक करें (डायरेक्ट लिंक क्रमशः सुबह 11 बजे और सुबह 10 बजे एक्टिव किया जाएगा)


रोल नंबर, कैप्चा और जो भी डिटेल्स मांगी जाएं उन्हें दर्ज करें.


अब सबमिट पर क्लिक कर दें.


आपका मेघालय बोर्ड की 10वीं या 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का परिणाम स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.


अपना परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंटआउट लेकर रख लें.


ये भी पढ़ें


तेलंगाना PGECET 2021 के एडमिट कार्ड आज किए जाएंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड


Bank Recruitment 2021: इस बैंक में एग्जीक्यूटिव के पदों पर निकली है बंपर वैकेंसी, जानें एलिजिबिलिटी-सेलेक्शन प्रोसेस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI