COHSEM Releases Manipur Board 12th Result 2024: मणिपुर बोर्ड के 12वीं के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, मणिपुर ने नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की मणिपुर बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – manresults.nic.in.


रिजल्ट देखने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो



  • मणिपुर बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी manresults.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक दिखेगा, तलाशें कि कहां HSE Result 2024 लिखा है, मिलने पर उस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नई विंडो खुलेगी. इस विंडो पर आपको अपना रोल नंबर आदि दूसरे डिटेल डालने होंगे.

  • इन्हें डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही आपका मणिपुर बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.


ये इंफॉर्मेशन दी होगी


मणिपुर बोर्ड 12वीं के नतीजे देखें और चेक करें कि मार्कशीट में ये जानकारियां दी हैं या नहीं. जैसे कैंडिडेट का नाम, डेट ऑफ बर्थ, सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स, ग्रेड, क्वालीफाइंग स्टेट्स और दूसरी जरूरी जानकारियां. आगे की प्रक्रिया या जानकारी के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.


कैसे रहे इस बार के नतीजे


इस बार के नतीजों की बात करें तो सभी स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 97.63 प्रतिशत रहा. वहीं थोबुल जिले ने 99.58 परसेंट मार्क्स के साथ टॉप किया है. अलग-अलग स्ट्रीम की बात करें तो इस बार आर्ट्स स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 94.35 परसेंट रहा. साइंस स्ट्रीम का 98.91 और कॉमर्स स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 93.51 परसेंट गया.


कौन बना टॉपर


मालेमंगनबी लैशराम ने साइंस स्ट्रीम में 493 अंकों के साथ टॉप किया, ऐना नाओरेम ने कॉमर्स स्ट्रीम में 447 अंकों के साथ पहला स्थान पाया और थोकचोम शेत्याजीत ने आर्ट्स स्ट्रीम में 477 मार्क्स लाकर टॉप किया.  


इस बार रिजल्ट पिछली बार से बढ़िया रहा


पिछली साल यानी साल 2023 से तुलना करें तो इस बार के नतीजे ज्यादा अच्छे रहे हैं. पिछली साल कुल पास प्रतिशत 88.68 परसेंट गया था. ये भी जान लें कि इस बार के नतीजों में लड़कियों ने लड़कों से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है. गर्वनमेंट और नॉन-गवर्नमेंट दोनों ही स्कूलों में लड़कियों का परफॉर्मेंस बेहतर रहा है.


किस स्कूल ने किया कैसा प्रदर्शन


गवर्नमेंट और नॉन-गवर्नमेंट स्कूलों की बात करें तो इस बार नतीजे कुछ ऐसे रहे. गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूलों का पास प्रतिशत 95.49 परसेंट गया. जबकि नॉन-गवर्नमेंट स्कूलों का कुल पास प्रतिशत 98.18 परसेंट गया.


यह भी पढ़ें: CUET UG परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जारी, कल से हैं एग्जाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI