Maharashtra Board 10th 12th class exam dates announced 2021: महाराष्ट्र बोर्ड ने एसएससी {10वीं} और एचएससी {12वीं} की वार्षिक परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं एचएससी की परीक्षा 23 अप्रैल से 29 मई 2021 तक और 10वीं एसएससी की बोर्ड परीक्षाएं 29 अप्रैल से 31 मई 2021 तक आयोजित कराई जाएंगी. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने परीक्षा तारीखों का ऐलान 21 जनवरी को किया था.


आपको बतादें कि महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षाएं सामान्य तौर पर फरवरी- मार्च महीने में होती थी. परन्तु कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इस बार परीक्षा फरवरी के बजाए अप्रैल में शुरू की जा रही है.  शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि महाराष्ट्र बोर्ड12वीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम 1 अप्रैल से 22 अप्रैल 2021 के बीच आयोजित करवाए जायेंगें. जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 9 से 28 अप्रैल 2021 तक आयोजित की जाएंगी.




कक्षा 12वीं { एचएससी } की लिखित परीक्षाएं 23 अप्रैल से प्रारंभ होगी और 29 मई 2021 को खत्म होगी. वहीँ 10वीं एसएससी की बोर्ड परीक्षाएं 29 अप्रैल से 31 मई के बीच कराई जाएंगी. महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं के नतीजे भी जुलाई के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे. जबकि और 10वीं कक्षा के नतीजे अगस्त महीने में जारी किये जायेंगे.


उन्होंने आगे कहा कि परीक्षा का डिटेल्स कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा. परीक्षा के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए बताई गईं सभी सावधानियों एवं दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा. बोर्ड परीक्षाओं का सेलेबस 25 फीसदी कम कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस बार महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं में करीब 17 लाख और 12वीं में करीब 13 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI