SSC GD Constable 2018 Result PDF: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट @ssc.nic.in पर जारी कर दिया गया है. रिजल्ट से संबंधित नोटिस आयोग की आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध है. नोटिस के मुताबिक़ कुल एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा में कुल 1,09,552 परीक्षार्थियों का चयन किया गया है. जिसमें 15,898 महिला और 93,654 पुरुष अभ्यर्थी शामिल है.


आयोग ने इस रिजल्ट के साथ ही साथ कटऑफ भी जारी कर दिया है. नोटिस के अनुसार 260 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोका गया है. इसके अलावा आयोग द्वारा जारी इस नतीजों में केरल राज्य का रिजल्ट भी घोषित नहीं किया गया. आपको बतादें कि पीईटी/पीएसटी में कुल 1,52,265 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. जिसमें से 1,09,552 कैंडिडेट्स का फाइनल सेलेक्शन हुआ है.


SSC GD Constable 2018 Resultपुरुष उम्मीदवारों की लिस्ट के लिए क्लिक करें 


SSC GD Constable 2018 Result - महिला उम्मीदवारों की लिस्ट के लिए क्लिक करें  


SSC GD Constable 2018 Result -इन उम्मीदवारों के परिणाम रोक गये हैं 


बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी कॉन्सटेबल (जीडी) भर्ती परीक्षा 2018 के पहले चरण की परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च 2019 के बीच आयोजित की गई. इस परीक्षा में 30,41,284 उम्मीदवार शामिल हुए. इस परीक्षा के जरिए 5,54,903 उम्मीदवारों को अगले चरण पीईटी/पीएसटी के लिए सफल घोषित किया गया.


आयोग ने पीईटी/पीएसटी चरण के नतीजे 17 दिसंबर 2019 और 4 मार्च 2020 को घोषित किये गए. लिखित परीक्षा और पीईटी/पीएसटी के आधार पर कुल 1,52,226 उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षण के लिए सफल घोषित किये गए. मेडिकल परीक्षा के बाद फाइनल रूप से सेलेक्ट 1,09,552 उम्मीदवारों को चयनित किया गया.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI