Maharashtra Board Result 2022: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. वहीं, महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं क्लास के नतीजे आधिकारिक साइट पर दोपहर 1 बजे से देखे जा सकेंगे. आधिकारिक साइट mahresults.nic.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाने के बाद छात्र नतीजे चेक कर सकेंगे.


इस वर्ष 10वीं क्लास की परीक्षा 15 मार्च से 4 अप्रैल 2022 तक आयोजित हुई थी. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था. प्रथम पाली सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की गई थी. इस वर्ष 10वीं क्लास की परीक्षा में करीब 16 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इस वर्ष 96.94 फीसदी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता पाई है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पास प्रतिशत में 3.01% की गिरावट देखने को मिली है. साल 2021 में पास प्रतिशत 99.95% रहा था. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की 10वीं क्लास की परीक्षा में छात्राएं छात्रों से आगे हैं. छात्राओं का पास प्रतिशत 97.96 फीसदी है जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 96.06 फीसदी है.


ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट  



  • सबसे पहले विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट mahresults.nic.in पर जाएं.

  • अब होम पेज पर उपलब्ध महाराष्ट्र एसएससी 10वीं रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद लॉगिन डिटेल्स भरें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • अब छात्र का परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • इसके बाद छात्र रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • अंत में आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


​​India Post GD Result 2022: इंडिया पोस्ट ने जारी किया जीडीएस परीक्षा का रिजल्ट, इस दिन से पहले करा लें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन


​​TN Result 2022 Date: इस दिन तक आ जाएंगे तमिलनाडु बोर्ड परीक्षा के नतीजे, यहां क्लिक कर जानें पूरी जानकारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI