महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) यानी महाराष्ट्र बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए परीक्षा परिणाम जारी करने वाला है. छात्रों का लंबे समय से चल रहा इंतजार अब खत्म होने को है, क्योंकि खबरों के अनुसार दोनों कक्षाओं के परिणाम इस महीने के दूसरे हफ्ते में घोषित किए जा सकते हैं.


हालांकि, कक्षा 12वीं के परिणाम पहले आएंगे और कक्षा 10वीं के परिणाम उसके बाद घोषित किए जाएंगे. अभी तक बोर्ड ने इस संबंध में औपचारिक रूप से कोई तारीख घोषित नहीं की है. जैसे ही परिणाम घोषित होंगे, छात्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट mahresult.nic.in और mahahsscboard.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकेंगे. 


जानें कब हुई थी परीक्षा 
इस साल महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं कक्षा की परीक्षा 1 मार्च से 26 मार्च 2024 तक और 12वीं कक्षा की परीक्षा 21 फरवरी से 19 मार्च 2024 तक आयोजित की थी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. पहली पाली सुबह 11 बजे से दोपहर 2.10 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5.10 बजे तक. पिछले साल, 12वीं कक्षा के परिणाम 25 मई को और 10वीं कक्षा के परिणाम 2 जून को जारी किए गए थे, जिससे इस साल भी अलग-अलग तारीखों पर परिणाम जारी होने की संभावना बनी हुई है. 


महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम चेक करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना होगा.



  • वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले, महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in या mahahsscboard.in पर जाएं.

  • रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें: होमपेज पर जाकर 'Maharashtra 10th/12th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें

  • जरूरी जानकारी भरें: इसके बाद आपको अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. 

  • सबमिट करें: जानकारी दर्ज करने के बाद, 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।

  • परिणाम देखें: आपका परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा. आप इसे देख सकते हैं और चाहें तो इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.

  • इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने महाराष्ट्र बोर्ड के परिणाम की जांच कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें- Jobs 2024: 2600 से ज्यादा पदों पर आवेदन करने के लिए बदली तारीख, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI