MSBSHSE Maharashtra Board 12th Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. बोर्ड ने साफ कर दिया है कि 12वीं का रिजल्ट कल यानी 21 मई 2024 दिन मंगलवार को घोषित किया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की महाराष्ट्र बोर्ड बारहवीं की परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है - mahahsscboard.in. इस बाबत महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने नोटिस रिलीज किया है.


कल दोपहर में आएगा रिजल्ट


इस बाबत जारी नोटिस में बोर्ड ने बताया है कि एमएसबीएसएचएसई एचएससी परीक्षा के नतीजे कल यानी 21 मई 2024 को दोपहर में 1 बजे जारी किए जाएंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए आप महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. वेबसाइट्स की लिस्ट यहां साझा की जा रही है.


इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं नतीजे


महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के रिजल्ट रिलीज होने के बाद इन वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकते हैं. ये लिस्ट खुद बोर्ड ने साझा की है.


mahresult.nic.in


mahahsscboard.in


hsc.mahresults.org.in


results.digilocker.gov.in


tv9marathi.com


results.targetpublications.org.


इसके साथ ही आप इन दो वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट रिलीज होने के बाद चेक कर सकते हैं - hscresult.mkcl.org, results.gov.in.


इतने स्टूडेंट्स को है नतीजों का इंतजार


महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजों का इंतजार लाखों स्टूडेंट्स को है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार करीब 14 लाख स्टूडेंट्स ने एमएच बोर्ड की हायर सेकेंडरी की परीक्षा में भाग लिया है. रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर और मां का नाम डालकर नतीजे देखने होंगे.


इन आसान स्टेप्स से देख सकते हैं परिणाम



  • महाराष्ट्र बोर्ड बारहवीं के नतीजे रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी maharesults.nic.in पर. ऊपर लिस्ट में दी दूसरी वेबसाइट्स पर भी जा सकते हैं.

  • यहां आपको MAH HSC Result 2024 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें. (ऐसा तब होगा जब रिजल्ट जारी हो जाएगा).

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.

  • डिटेल डालें यानी रोल नंबर और मां का नाम और सबमिट कर दें. इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.

  • आगे की किसी प्रकार की जानकारी के लिए समय-समय पर महाराष्ट्र बोर्ड की वेबसाइट चेक करते रहें. यहां से आपको सारे अपडेट मिल जाएंगे. 


यह भी पढ़ें: ऐसा रहा इस बार राजस्थान बोर्ड 12वीं का साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI