लखनऊ विश्वविद्यालय ने एमए (MA) वेस्टर्न हिस्ट्री और एप्लाइड इक्नॉमिक्स के स्टूडेंट्स के लिए तीसरे सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है.  इन परीक्षाओं को देने वाले स्टूडेंट्स अपने स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.inपर देख सकते हैं.

9 मई को चार प्रोग्राम्स के रिजल्ट घोषित किए गए थेबता दें कि इससे पहले विश्वविद्यालय ने 9 मई को चार प्रोग्राम्स – पॉपुलेशन एजुकेशन, रूरल डेवलेपमेंट, एआईएच ग्रुप बी, और ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट के लिए एमए थर्ड सेमेस्टर के परिणामों की घोषणा की थी. यूनिवर्सिटी ने शास्त्री थर्ड सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम भी घोषित किए थे.

बीए और बीएससी तीसरे, पांचवें सेमेस्टर के रिजल्ट किए जा रहे तैयारवहीं, लखनऊ यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने कहा है कि बीए और बीएससी तीसरे, पांचवें सेमेस्टर के छात्रों के परिणाम में इसलिए देरी हुई है क्योंकि उनके आंतरिक अंक जमा नहीं किए जा सके हैं. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह देरी कोरोना संक्रमण की  दूसरी लहर की वजह से हुई है. इस कारण रिजल्ट डिपार्टमेंट के दैनिक कार्य प्रभावित हुए हैं. बयान में कहा गया है कि, “बीए और बीएससी तृतीय और 5 वीं सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम तैयार किए जा रहे हैं और हर विभाग से आंतरिक अंक प्राप्त होते ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा.” कैसे करें रिजल्ट चेक1-आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.inपर जाएं2-रिजल्ट विंडो पर क्लिक करें3-स्टूडेंट्स अपनी आईडी या विश्वविद्यालय रोल नंबर दर्ज करें4- रिजल्ट टैब पर क्लिक करें5-सेमेस्टर परीक्षा की मार्कशीट डिस्प्ले हो जाएगी6- मार्कशिट को डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें.जिन स्टूडेंट्स को अपने परीक्षा परिणामों में कोई त्रुटि नजर आती है तो वे अपनी शिकायतों के साथ coe@lkouniv.ac.inपर परीक्षा नियंत्रक से संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Rajasthan NHM CHO परिणाम 2021 जारी, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 7810 पदों पर होनी है भर्ती

AIIMS Gorakhpur Recruitment 2021: प्रोफेसर सहित 127 फैकल्टी पोस्ट के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, पढ़ें पूरी डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI