Kerala Board 12th Result 2022: केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है.  रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे से एक्टिव कर दिया गया है. जिन छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में भाग लिया था वह आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in और dhsekerala.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. 12वीं में इस साल कुल 83.87 छात्रों ने सफलता पाई है. राज्य के शिक्षा मंत्री वी. शिवांकुट्टी ने सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट घोषित किया है। केरल बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन 30 मार्च 2022 से 22 अप्रैल 2022 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इस साल कुल 661091 छात्रों में से 361091 छात्रों ने परीक्षा दी थी. 


12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक 
-आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाएं.
-होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
-आवश्यक लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
-परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
-हार्ड कॉपी डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लें.


83.87 फीसदी छात्र हुए पास 
केरल हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन बोर्ड के 12वीं में 83.87 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं. इसमें कुल  3,61,091 स्टूडेंट शामिल हुए थे जिसमें से 3,02865 छात्र पास हुए हैं.


78 स्कूलों का 100 प्रतिशत रहा रिजल्ट
केरल प्लस टू का परिणाम घोषित कर दिया गया है. खास बात यह है कि 78 स्कूलों ने 100 प्रतिशत पास प्रतिशत दर्ज किया है.


ऐसे चेक करें रिजल्ट 
केरल बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए छात्र सफलम एप पर नतीजे देख सकते हैं. ये ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके साथ ही वह एसएमएस के द्वारा भी नतीजे चेक कर सकते हैं, इसके लिए छात्रों को 'Kerala 12' और अपना रोल नंबर टाइप कर इसे 56263 पर भेजना होगा. 


Gujarat Lineman Recruitment 2022: गुजरात में लाइनमैन के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई 


Bihar Head Teacher Exam 2022: बिहार हेड टीचर भर्ती परीक्षा स्थगित, 40 हजार से अधिक पदों के लिए अब इस तारीख पर होगा एग्जाम 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI