JoSAA Counselling 2022:  देश के आईआईटी-एनआईटी समेत कुल 112 कॉलेजों की 54477 सीटों के लिए ​जेओएसएए​​ ने ज्वाइंट काउंसलिंग ने राउंड 6 सीट आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने आईआईटी के लिए सीट आवंटन के फाइनल राउंड के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे अब सीट आवंटन रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. विद्यार्थी ​जेओएसएए​​ की आधिकारिक वेबसाइट josa.nic.in पर जाकर  काउंसलिंग रिजल्ट चेक कर सकते हैं. JoSAA ने कुल छह राउंड की काउंसलिंग आयोजित की थी. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की विभिन्न ब्रांच में प्रवेश के लिए राउंड 6 फाइनल राउंड हुए हैं. 


जानें कैसे करें रिजल्ट चेक 



  • सबसे पहले छात्र ​जेओएसएए​​ की आधिकारिक वेबसाइट  josaa.nic.in पर जाएं. 

  • इसके बाद होमपेज पर, उम्मीदवार एक्टिविटी देखें. 

  • फिर "View Seat Allotment Result Round 6" लिंक पर क्लिक करें. 

  • उम्मीदवारों को डिटेल्, दर्ज करना होगा और डाउनलोड परिणाम पर क्लिक करना  होगा. 

  • सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब इसे डाउनलोड कर लीजिए.

  • इसके बाद छात्र भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट लेना न भूलें. 


जानें रैंक के अनुसार डिटेल्स 
ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के अनुसार 14703 रैंक वाले छात्र और 20 प्रतिशत कोटे के कारण 23 हजार 276 रैंक वाली छात्रा को आईआईटी धारवाड़ की इंट्राडिसिप्लीनरी ब्रांच का आवंटन किया गया. ये ब्रांच इस साल ही शुरू हुई है. इसी तरह एनआईटी की जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से क्लोजिंग रैंक 7 लाख 60322 एआईआर पर रही जो कि एनआईटी मिजोरम की मैकेनिकल ब्रांच होम स्टेट कोटे से आवंटित हुई. इसके साथ ही 8 लाख 80 हजार 196 रैंक पर फीमेल पूल कोटे से एनआईटी मिजोरम की इलेक्ट्रीकल एवं इलेक्ट्रोनिक्स ब्रांच होम स्टेट कोटे से आवंटित की गई. अधिक जानकारी के लिए वे आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें-


NEET UG 2022: राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन स्टेप्स को करें फॉलो


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI