Joint CSIR UGC NET JRF Result For Decmber Exam Released: जूनियर रिसर्च फैलोशिप यानी जेआरएफ और लेक्चररशिप/असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए हुई सीएसआईआर – यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के नतीज जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एग्जाम दिया हो, वे काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च – ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेंट ग्रुप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता ये है - csirhrdg.res.in. परीक्षा दिसंबर में आयोजित की गई थी.


कैसे रहे नतीजे


रिजल्ट डॉक्यूमेंट में दी जानकारी के मुताबिक कुल 1424 कैंडिडेट्स को जेआरएफ नेट के लिए सेलेक्ट किया गया है. ये सेलेक्शन सीएसआईआर के लिए हैं. इसके अलावा 23 कैंडिडेट्स ने केवल जेआरएफ के लिए परीक्षा पास की है. 34 कैंडिडेट्स ऐसे हैं जिन्होंने जेआरएफ पास की है और लेक्चररशिप/असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए पात्र हैं. इसके साथ ही नतीजों से ये भी पता चलता है कि 1875 कैंडिडेट्स ने जेआरएफ नेट यूजीसी भी पास कर लिया है.


ऐसे चेक करें रिजल्ट



  • नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी csirhrdg.res.in पर.

  • यहां होमपेज पर उस कॉलम को तलाशें जिस पर लिखा हो ‘न्यूज एंड एनाउंसमेंट’. मिलने पर इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां आपको ‘Joint CSIR UGC NET Result December 2023’ नाम का लिंक दिखेगा. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही नतीजे आपके सामने खुलकर आ जाएंगे.

  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें. ये आगे आपके काम आ सकता है.

  • इस बारे में कोई भी जानकारी या कोई भी अपडेट पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.

  • यहां से आपको ताजा सूचनाएं और आगे के प्रोसेस की जानकारी दोनों ही मिल जाएंगी.

  • ये भी जान लें कि रिजल्ट के साथ ही सीएसआईआर ने जेआरएफ के लिए कट-ऑफ भी जारी किया है.


परिणाम देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें


यह भी पढ़ें: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए अप्लाई करते समय, इन बातों का रखें ध्यान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI