Jammu Summer Zone 12th Bi-Annual Result Declared: जेकेबीओएसई (JKBOSE) क्लास 12वीं, जम्मू डिवीजन का बाय-एनुअल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ये नतीजे समर जोन के हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने जेकेबीओएसई क्लास 12वीं की जम्मू डिवीजन की ये परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jkbose.nic.in ये भी जान लें कि ये परिणाम क्लास 12वीं के पार्ट टू के हैं. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर यूज करना होगा.


रिजल्ट देखने कि लिए ये स्टेप्स करें फॉलो



  • नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jkbose.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर Result सेक्शन तलाशें और उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो - ‘View Result of Higher Secondary Part II (Class 12th) Bi-Annual 2022 - Jammu Summer Zone’.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालना होगा.

  • डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

  • यहां से रिजल्ट चेक करें, पेज डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें. ये आगे भी आपके काम आ सकता है.

  • परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


जम्मू-कश्मीर में यहां चल रही हैं भर्तियां


जम्मू-कश्मीर सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने जूनियर इंजानियर पद पर भर्ती निकाली हैं. इनके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 20 दिसंबर 2022 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1045 पद भरे जाएंगे. इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास सिविल इंजानियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए. अधिकतम एज लिमिट 40 साल है.


यह भी पढ़ें: इस राज्य में 7000 से अधिक पद पर निकली भर्तियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI