JEE Main Result 2024 Live: आज जारी हो सकते हैं जेईई मेंस सेशन 2 एग्जाम के नतीजे! इस तरह चेक कर सकेंगे रिजल्ट
JEE Mains Result 2024: जेईई मेंस सेशन 2 एग्जाम के परिणाम जल्द जारी कर दिए जाएंगे. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. लेटेस्ट जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ABP Live से जुड़े रहें.
एबीपी लाइव Last Updated: 23 Apr 2024 08:38 PM
बैकग्राउंड
JEE Mains Session 2 Result 2024 Live: जेईई परीक्षा के नतीजे आज जारी कर दिए जाएंगे. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों...More
JEE Mains Session 2 Result 2024 Live: जेईई परीक्षा के नतीजे आज जारी कर दिए जाएंगे. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी. परीक्षा के परिणामों का उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है. परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार को यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. जेईई परीक्षा के रिजल्ट से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए उम्मीदवार ABP LIVE से जुड़े रहें.विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षा के परिणाम आज जारी किए जा सकते हैं. इस परीक्षा के रिजल्ट jeemain.nta.ac.in और ntaresults.nic.in पर आसानी से देखे जा सकते हैं. हालांकि नतीजे आज जारी होंगे इस बात की अभी कोई आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं है. JEE Mains Session 2 Result 2024 Live: कब हुआ था आयोजनजेईई मेन्स 2024 सेशन 2 एग्जाम का आयोजन 4, 5, 6, 8, 9 और 12 अप्रैल, 2024 को हुआ था. परीक्षा देशभर के 319 शहरों व देश के बाहर 22 शहरों में आयोजित हुई थी. परीक्षा की उत्तर कुंजी 12 अप्रैल को जारी कर दी गई थी. जिन पर आपत्ति उठाने की लास्ट डेट 14 अप्रैल, 2024 थी.JEE Mains Session 2 Result 2024 Live: इतनी भाषाओं में हुई थी परीक्षानेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया गया था. जिनमें असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. JEE Mains Session 2 Result 2024 Live: कैसे देखें रिजल्टस्टेप 1: नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होमपेज पर जेईई मेन्स रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर स्कोरकार्ड आ जाएगा.स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार रिजल्ट चेक करें.स्टेप 6: अब उम्मीदवार रिजल्ट पेज को डाउनलोड कर लें.स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
JEE Main Result 2024 Live: 2023 में इतने उम्मीदवार हुए थे शामिल
गुजरे साल की बात करें तो कुल 1221624 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से परीक्षा में कुल 1170048 उम्मीदवार शामिल हुए थे.