JEE Advanced 2021: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस (JEE Advance) फाइनल आंसर की और रिजल्ट आज 15 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार 3 अक्टूबर को IIT JEE एडवांस के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. JEE एडवांस 2021 का आयोजन संस्थान, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर है. परिणाम के साथ ही आज JEE एडवांस फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी गई है.


JEE एडवांस रिजल्ट 2021 कैसे चेक करें?



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

  • डायरेक्ट किए गए परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

  • JEE एडवांस रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि सहित लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • डिटेल्स सबमिट करें और अपना JEE एडवांस 2021 परिणाम एक्सेस करें.

  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट-आउट लेकर रख लें.


JEE एडवांस 2021 फाइनल आंसर-की कैसे डाउनलोड करें?



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, विषय के अनुसार आंसर-की लिंक पर क्लिक करे

  • एक PDF फाइल खुलेगी.

  • आंसर-की चेक करें और डाउनलोड करें.


परिणाम के बाद JOSAA काउंसलिंग होगी आयोजित


परिणाम घोषित होने के बाद ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग 2021 आयोजित की जाएगी और JEE एडवांस में रैंक हासिल करने वाले छात्र JoSAA काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए एलिजिबल होंगे. बता दें कि JoSSA के माध्यम से विभिन्न IIT, NIT, IIIT और अन्य GFTI में एडमिशन प्रक्रिया की जाती है. JOSAA काउंसलिंग 2021 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 अक्टूबर (सुबह 10.00 बजे) से शुरू होगी यह प्रक्रिया 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी. उम्मीदवारों द्वारा भरे गए ऑप्शन के आधार पर 22 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को दो मॉक सीट अलॉटमेंट जारी किए जाएंगे. इसके बाद छात्रों को उनके भरे हुए ऑप्शन के आधार पर सीटें अलॉट की जाएंगी. 


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: लाखों के पैकेज की नौकरी छोड़कर Meera ने की यूपीएससी की तैयारी, चौथे प्रयास में ऐसे हुईं सफल


Indian Navy Recruitment 2021: इंडियन नेवी में 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द शुरू होंगे आवेदन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI