JAC 12th Result 2020: झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के इंटरमीडिएट के रिजल्ट जारी होने की उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है. क्योंकि यह रिजल्ट पहले दोपहर 1:00 ही जारी होना था लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसके समय में अचानक बदलाव कर दिया गया. अब झारखण्ड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट शाम 5:00 बजे जारी किया जाएगा.


जैक 12वीं के तीनों स्ट्रीमों का रिजल्ट जारी होगा एक साथ


आज जैक 12वीं कक्षा के तीनों स्ट्रीमों का रिजल्ट एक साथ ही जारी करने जा रहा है. जबकि अभी पिछले साल तक जैक 12वीं कक्षा के स्ट्रीमों के रिजल्ट की घोषणा अलग-अलग करता था. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण वैसे ही रिजल्ट जारी करने में देरी हो चुकी है इसलिए इस साल जैक तीनों स्ट्रीमों के रिजल्ट एक साथ जारी करने जा रहा है.


झारखंड बोर्ड 12 वीं रिजल्ट की घोषणा करेंगें शिक्षामंत्री


आज शाम 5:00 बजे इंटरमीडिएट के जारी होने वाले रिजल्ट की घोषणा प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो करेंगे. जैक अपने इंटरमीडिएट के रिजल्ट केवल अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी करेगा. छात्र अपना रिजल्ट jac.nic.in / jacresults.com / jac.jharkhand.gov.in पर लॉग इन कर चेक कर सकते हैं. छात्र अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट लेना कतई न भूलें.


जैक इंटरमीडिएट परीक्षा, 2020 में शामिल थे इतने स्टूडेंट्स


आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इस बार जैक की इंटरमीडिएट की परीक्षा में लगभग 02,34,363 छात्र प्रदेश के कुल 470 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दिए थे. इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा को नक़ल विहीन परीक्षा कराने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे. इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में स्ट्रीम वाइज छात्रों की संख्या इस प्रकार थी- साइंस स्ट्रीम में 76,585 छात्र, कॉमर्स स्ट्रीम में 28,515 छात्र जबकि आर्ट्स स्ट्रीम में सबसे अधिक 01,29,263 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. जबकि परीक्षा देने वाले छात्रों की सबसे अधिक 32,960 संख्या रांची में थी.


ऐसा था इस बार का 10वीं का रिजल्ट-


जैक 2020 की 10वीं कक्षा का रिजल्ट इस बार 75.01 फ़ीसदी था जो कि पिछले साल के रिजल्ट 70.81 फ़ीसदी से 4.20 फ़ीसदी अधिक है. इस बार 10वीं कक्षा में पास होने वाले लड़कों का रिजल्ट 75.88 फ़ीसदी और लड़कियों का रिजल्ट 74.25 फ़ीसदी था.


वहीँ अगर पिछली बार के इंटरमीडिएट के रिजल्ट की बात करें तो पिछली बार 2019 में 57 फ़ीसदी साइंस स्ट्रीम में, 70.44 फ़ीसदी कॉमर्स स्ट्रीम में और सबसे अधिक 79.97 फ़ीसदी छात्र आर्ट्स स्ट्रीम में पास हुए थे.


ICAI CA November 2020 परीक्षा की तिथियां घोषित, इस तारीख से होंगे एग्जाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI