JAC 12th Result Live Updates: झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

झारखंड बोर्ड 12वीं का तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट डिक्लेयर हो गया है. इस साल साइंस में 59%, आर्ट्स में 82.53 % और कॉमर्स में 77.37% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. ताजा जानकारियों के लिए जुड़े रहें इस पेज से.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 17 Jul 2020 05:41 PM

बैकग्राउंड

JAC 12th Arts Result 2020 Live Updates 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज 12वीं कक्षा के साइंस , कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित करेगी. इस बार बोर्ड तीनों...More

जैक कॉमर्स स्ट्रीम की बात करें तो इसमें लोहरदागा 95.09 के साथ पहले स्थान पर, रांची 83.77 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर और कोडरमा 81.87 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा. कॉमर्स में सबसे खराब प्रदर्शन साहेबगंज का रहा यहां केवल 43.13 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही परीक्षा निकाल पाए.
जैक साइंस स्ट्रीम में हजारीबाग पहले, कोडरमा दूसरे और गिरीडीह तीसरे स्थान पर रहा. इनके क्रमशः 72.67, 69.89 और 67.69 परसेंट स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की. साइंस में सबसे खराब रिजल्ट पाकुड़ जिले का गया. यहां साइंस में केवल 37.1 फीसदी बच्चे ही पास हुए.