JAC 12th Result Live Updates: झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

झारखंड बोर्ड 12वीं का तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट डिक्लेयर हो गया है. इस साल साइंस में 59%, आर्ट्स में 82.53 % और कॉमर्स में 77.37% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. ताजा जानकारियों के लिए जुड़े रहें इस पेज से.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 17 Jul 2020 05:41 PM
जैक कॉमर्स स्ट्रीम की बात करें तो इसमें लोहरदागा 95.09 के साथ पहले स्थान पर, रांची 83.77 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर और कोडरमा 81.87 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा. कॉमर्स में सबसे खराब प्रदर्शन साहेबगंज का रहा यहां केवल 43.13 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही परीक्षा निकाल पाए.
जैक साइंस स्ट्रीम में हजारीबाग पहले, कोडरमा दूसरे और गिरीडीह तीसरे स्थान पर रहा. इनके क्रमशः 72.67, 69.89 और 67.69 परसेंट स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की. साइंस में सबसे खराब रिजल्ट पाकुड़ जिले का गया. यहां साइंस में केवल 37.1 फीसदी बच्चे ही पास हुए.

जैक आर्ट्स स्ट्रीम में इस साल सिमडेगा का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा 97.43%. वहीं दूसरे स्थान पर रहा खूंटी 95.25 % के साथ और तीसरा स्थान पाया रांची ने 90.96% अंकों के साथ. आर्ट्स में सबसे खराब प्रदर्शन चतरा जिले का रहा, यहां केवल 53.50 बच्चे ही परीक्षा पास कर पाए.
साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्टीम्स में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से कही बेहतर रहा. साइंस स्ट्रीम में लड़कियों का कुल पास प्रतिशत गया 61.73% जबकि लड़कों का रहा 57.72%. इसी प्रकार कॉमर्स में लड़कियों का कुल पास प्रतिशत गया 84.73 और लड़कों का 71.16 पर ही सिमट गया. अब आते हैं आर्ट्स पर. आर्ट्स में लड़कियों का टोटल पास परसनटेज रहा 84.20% जबकि लड़के 79.94% तक पहुंच पाए.
इस साल पहली बार तीनों स्ट्रीम्स का रिजल्ट एक साथ डिक्लेयर किया गया है. जैक रिजल्ट की घोषणा के समय स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो ने कहा कि ऐसा जैक के इतिहास में पहली बार हुआ है जब तीनों स्ट्रीम्स का रिजल्ट एक साथ डिक्लेयर किया गया है.
लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पीछे छोड़ा. इस साल के जैक बारहवीं के रिजल्ट में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से कहीं अच्छा रहा. जहां लड़कों का पास परसनटेज गया 79.94% वहीं लड़कियों का रहा 84.20%.
इस साल जैक साइंस में 25735 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन और 1406 थर्ड डिविजन पास हुए हैं. इसी प्रकार जैक कॉमर्स में 13012 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन और 1555 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं और जैक आर्ट्स में 71118 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन और 18124 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं.
इस बार के झारखंड बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में पिछले साल की तुलना में कॉमर्स में 7 परसेंट और आर्ट्स में 2.5 परसेंट बढ़ोत्तरी हुयी है. इस साल का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा.
इस साल साइंस में 59%, आर्ट्स में 82.53 % और कॉमर्स में 77.37% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
साइंस स्ट्रीम में 17441 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिवीज़न हासिल की है, कॉमर्स में 7195 स्टूडेंट्स फर्स्ट आये हैं और आर्ट्स में 15982 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीज़न में पास हुए हैं.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जेएसी बारहवीं का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है. jac.jharkhand.gov.in पर करें चेक.
रांची के बोर्ड ऑफिस में कुछ ही देर में प्रेस कांफ्रेंस शुरू होने वाली है. एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो इसी प्रेस कांफ्रेंस में रिजल्ट एनाउंस करेंगे. ऐसी सूचना है कि यह प्रेस कांफ्रेंस बोर्ड के कई अधिकारियों द्वारा भी अटैंड की जाएगी खासतौर पर बोर्ड के चेयरमैन अरविंद प्रसाद सिंह रिजल्ट की घोषणा के समय मौजूद रहेंगे.

ऐसा होता है जेएसी का ग्रेडिंग सिस्टम –
कितने प्रतिशत अंक आने पर कौन सा ग्रेड मिलता है, आइये जानते हैं.

ग्रेड मार्क्स परसनटेज
ग्रेड A+ 80% से ऊपर नंबर
ग्रेड A 60% से 80% नंबर
ग्रेड B 45% से 60% नंबर
ग्रेड C 33% से 45% नंबर
ग्रेड D 33% से कम नंबर

बस कुछ मिनटों का इंतजार और बाकी है. झारखंड बोर्ड बारहवीं का साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित ही होने वाला है. स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर जगन्नाथ महतो प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कुछ ही देर में रिजल्ट घोषित करेंगे. इसी के साथ 2.34 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार बस खत्म ही होने वाला है. ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहें इस पेज से.

विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल 4.30 बजे तक रिजल्ट डिक्लेयर कर सकता है. स्टूडेंट्स का इंतजार बस खत्म ही होने वाला है.
झारखंड बोर्ड की मार्कशीट में दिए इन एब्रीवेशंस का क्या होता है मतलब यहां देखें –

PAS - पास
U/R – अंडर रेग्यूलेशन
F/L – फेल
INC - अधूरा
1ST - फर्स्ट डिवीजन
EXP – एक्सपैल्‍ड
F/A – फुली एब्सेंट
2ND – सेकेंड डिवीज़न
WTH – विदहेल्ड
3RD – थर्ड डिवीज़न
INV – इनवेलिड
कुछ दिनों पहले जेएसी ने क्लास दस का रिजल्ट डिक्लेयर किया था. इस साल दसवीं में कुल 75.01 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए थे जो पिछले पांच साल में सबसे अधिक परसेंटज था.
कोरोना और लॉकडाउन के कारण रिजल्ट डिक्लेयर होने में देरी हो गयी वरना इस समय तक रिजल्ट घोषित हो जाता है. पिछले साल जेएसी बारहवीं का रिजल्ट 15 मई को घोषित हो गया था. यही नहीं पिछले साल आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट क्रमशः 79.97%, 70.44% और 57.01& रहा था.
झारखंड बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट इन वेबसाइट्स का प्रयोग कर सकते हैं -
jac.jharkhand.gov.in
jacresults.nic.in
jac.nic.in
jharresults.nic.in
रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद ओरिजनल मार्कशीट मिलने में थोड़ा समय लग सकता है. तब तक स्टूडेंट्स ऑनलाइन उपलब्ध स्कोरकार्ड को प्रोविज़नल मार्कशीट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. ये मार्कशीट अगली क्लास में एडमीशन के लिए भी प्रयोग की जा सकती है.
इस बार आर्ट्स स्ट्रीम में हैं सबसे ज्यादा स्टूडेंट. इस बार जेएसी बारहवीं की परीक्षा में जहां कुल 2.34 लाख स्टूडेंट्स बैठे हैं, वहीं आर्ट स्ट्रीम में सबसे ज्यादा 1.29 लाख स्टूडेंट्स हैं.
इस बार आर्ट्स स्ट्रीम में हैं सबसे ज्यादा स्टूडेंट. इस बार जेएसी बारहवीं की परीक्षा में जहां कुल 2.34 लाख स्टूडेंट्स बैठे हैं, वहीं आर्ट स्ट्रीम में सबसे ज्यादा 1.29 लाख स्टूडेंट्स हैं.
झारखंड बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट कुछ देर से घोषित होगा. ताजा जानकारी के अनुसार जेएसी 12वीं का रिजल्ट शाम को पांच बजे तक घोषित होगा. स्टूडेंट्स को अभी थोड़ा और इंतजार करना है.
पिछले वर्ष {2019} के कक्षा 12वीं के नतीजों की बात करें तो जेएसी 12वीं साइंस स्ट्रीम में 57 फीसदी स्डूटेंट्स कॉमर्स स्ट्रीम में 70.44 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. झारखण्ड बोर्ड 12 वीं कक्षा की साइंस संकाय की परीक्षा के लिए 94,326 और कॉमर्स संकाय की परीक्षा के लिए 35,052 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था.
वर्ष 2019 में कुल 1,84,384 स्टूडेंट्स झारखण्ड बोर्ड 12वीं कक्षा के आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा दी थी. इनमें से कुल 1,47,468 स्टूडेंट्स पास हुए. अर्थात 12वीं आर्ट्स ग्रुप में कुल 79.97% स्टूडेंट्स सफल हुए थे. जिसमें कुल 77.91 फीसदी लड़के उत्तीर्ण हुए थे. वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 81.50 फीसदी रहा था. कुल 18,130 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन में, 96,724 सेकेंड डिविजन में और 32,597 थर्ड डिविजन में पास हुए.
वर्ष 2019 में जैक 12वीं के साइंस में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था. इस संकाय की परीक्षा में लड़कियां 61.68% और लड़के 55.01% पास हुए थे. जबकि कॉमर्स संकाय में लड़कियों का रिजल्ट 79.07% और लड़कों का 63.68% था. झारखंड के 24 जिलों में से कॉमर्स में 89.31% रिजल्ट के साथ सिमडेगा जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा था. वहीं साइंस में 72.37% रिजल्ट के साथ पलामू का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा.
जैक के 12वीं का रिजल्ट जारी करने में अब केवल 30 मिनट का समय और रह गया है. रिजल्ट जारी करने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. राज्य के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर रिजल्ट की घोषणा करेंगें. उसके बाद यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल साईट पर लिंक सक्रिय हो जायेगा और सभी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगें.
इस बार झारखण्ड बोर्ड के 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने छात्र-छात्राओं की संख्या सबसे अधिक रांची जिले से हैं, इनकी संख्या 32960 है. जबकि इसके बाद पलामू, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, गिरिडीह और बोकारो जिले से परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या अधिक रही.
झारखंड बोर्ड {JAC} के 12वीं कक्षा के तीनों संकायों अर्थात साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ आज 17 जुलाई को करीब 1 बजे ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जा रहें है. इसलिए वे सभी स्टूडेंट्स जिन्होंने कक्षा 12वीं की किसी भी स्ट्रीम की परीक्षा में शामिल हुए थे वे सभी अपने संकाय के अनुसार अपने रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.
झारखण्ड बोर्ड 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 28 फरवरी 2020 तक कुल 470 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परन्तु कोरोना वायरस के कारण बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन देर से शुरू हुआ है.जिसके कारण इस बार रिजल्ट आने में देरी हुई. अगर परिस्थितियां सामान्य रही होती तो यह रिजल्ट मई माह में जारी कर दिए गए होते.
इस साल झारखण्ड बोर्ड इंटर की परीक्षा में कुल 2,34,363 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. साइंस संकाय के लिए 76585 स्टूडेंट्स कॉमर्स स्ट्रीम के लिए 28515 स्टूडेंट्स और आर्ट्स वर्ग के लिए 129263 स्टूडेंट्स परीक्षा में भाग लिए थे.
जैक 12वीं के रिजल्ट को झारखण्ड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो दोपहर एक बजे जैक कार्यालय से ऑनलाइन जारी करेंगे.
झारखंड बोर्ड 12वीं के तीनों संकायों का रिजल्ट बस थोड़ी देर में जारी किया जाने वाला है. सभी स्टूडेंट्स 12वीं के नतीजे ऑफिशियल साईट पर चेक कर सकेंगे.

बैकग्राउंड

JAC 12th Arts Result 2020 Live Updates 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज 12वीं कक्षा के साइंस , कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित करेगी. इस बार बोर्ड तीनों संकायों के रिजल्ट एक साथ जारी किए जा रहे हैं. JAC 12वीं के रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की जानकारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के चैयरमेन अरविंद प्रसाद ने दी है. यह रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध रहेगा. कक्षा 12 वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट् यहां से अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे. 


झारखंड बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट इन वेबसाइट्स का प्रयोग कर सकते हैं -


jac.jharkhand.gov.in


jacresults.nic.in


jac.nic.in


jharresults.nic.in


कोरोना और लॉकडाउन के कारण रिजल्ट डिक्लेयर होने में देरी हो गयी वरना इस समय तक रिजल्ट घोषित हो जाता है. पिछले साल जेएसी बारहवीं का रिजल्ट 15 मई को घोषित हो गया था.  


इस बार इंटर के  तीनों संकायों में कुल 2,34,363 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें साइंस संकाय के   76585, कॉमर्स के 28515 और आर्ट्स के 129263 स्टूडेंट्स है. झारखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा फरवरी में ख़त्म हो चुकी थी. परन्तु इन उत्तर पुस्त्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होने की पहले कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर देना पड़ा. जो कि काफी देर से शुरू हुआ. अगर स्थितियां सामान्य रही होती तो जैक 12वीं का रिजल्ट मई माह में घोषित कर दिया जाता.



एक नजर में 2019 के JAC 12वी का रिजल्ट:


पिछले वर्ष {2019} जेएसी 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट मई माह में जारी किया गया था. जेएसी 12वीं की साइंस स्ट्रीम में 57 प्रतिशत स्डूटेंट्स पास हुए थे जबकि 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट 70.44 प्रतिशत रहा. साइंस स्ट्रीम में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था. जहां लड़कियां का पासिंग प्रतिशत 61.68% और लड़के का पासिंग प्रतिशत 55.01% था.





- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.