India Post Rajasthan GDS Result 2020 declared: भारतीय डाक विभाग (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक, जीडीएस {Rajasthan Gramin Dak Sevaks-Rajasthan GDS} परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह रिजल्ट राजस्थान सर्कल के ग्रामीण डाक सेवक भर्ती परीक्षा के लिए जारी किया गया है. कैंडिडेट्स इसे विभाग की ऑफशियल पोर्टल appost.in पर जारी किए हैं.


ऐसे में जो भी उम्मीदवार राजस्थान ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के आवेदन किये थे और वे इस परीक्षा में शामिल भी हुए है.  वे इंडिया पोस्ट के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा में कुल 3237 कैंडिडेट्स का चयन किया गया है.


ऐसे किया गया चयन:


कैंडिडेट्स द्वारा भेज गए आवेदन को एकत्रित कर लिया गया. प्राप्त हुए आवेदन के आधार पर इन्हें शार्ट लिस्ट किया गया.  कैंडिडेट्स के द्वारा प्राप्त न्यूनतम योग्यता में मिले मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई गई. इसी मेरिट लिस्ट के आधार कैंडिडेट्स का चयन किया गया है.


Rajasthan Postal Circle GDS Recruitment 2020 के तहत GDS, ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और Dav Sevak के लिए कुल 3237 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. चयनित कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद राजस्थान के विभिन्न प्रभागों के लिए जिसमें अजमेर, ब्यावर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, कोटा, अजमेर, टोंक, उदयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर शहर, जयपुर मोफुसिल, सवाईमाधोपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, जोधपुर, नागौर, पाली, सीकर, सिरोह और श्रीगंगानगर शामिल हैं, पर नियुक्त किया जाएगा.


उल्लेखनीय है कि राजस्थान पोस्टल सर्कल (Rajasthan Postal Circle) ने 22 जून से 21 जुलाई 2020 तक 3262 GDS के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए थे. आवेदन करने का लिंक को 12 अगस्त 2020 तक फिर से खोल दिया गया था. इस प्रकार काफी संख्या में कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था.


 Rajasthan GDS Result 2020: ऐसे करें चेक


जीडीएस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट appost.in को लॉग इन करें. इसके बाद Results Released सेक्शन लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद राजस्थान जीडीएस रिजल्ट 2020 की एक पीडीएफ खुलेगी. इस पीडीएफ में रिजल्ट दिया गया है. इसको डाउनलोड करें. उसके बाद अपने नाम डेट ऑफ़ बर्थ और नाम के मुताबिक़ रिजल्ट चेक करें. चाहें तो इसका प्रिंट आउट ले कर रख लें.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI