CS Professional Result 2023 Out: आईसीएसआई ने कंपनी सेक्रेटरी दिसंबर सेशन परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. पहले रिजल्ट प्रोफेशनल कोर्स के लिए रिलीज किया गया था और अब एग्जीक्यूटिव कोर्स के नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन एग्जाम में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. इसके साथ ही रिजल्ट देखने का लिंक नीचे भी शेयर किया गया है. नतीजे देखने के लिए आपको इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – icsi.edu.


मार्कशीट की फिजिकल कॉपी


इस संबंध में इंस्टीट्यूट ने साफ किया है कि एग्जीक्यूटिव एग्जामिनेशन की मार्कशीट ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगी. इसकी कोई फिजिकल कॉपी न इश्यू होगी और न ही कैंडिडेट्स के पास डाक से पहुंचायी जाएगी. वहीं प्रोफेशनल प्रोग्राम की कॉपी यानी मार्कशीट्स कैंडिडेट्स के रजिस्टर्ड एड्रेस पर भेजी जाएंगी.


इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट



  • नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी icsi.edu पर.

  • यहां आपको सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा दिसंबर सेशन का रिजल्ट का लिंक दिखेगा.

  • आपको जिस परीक्षा का रिजल्ट देखना हो, उसके लिंक पर क्लिक करें. (अभी केवल प्रोफेशनल परीक्षा के नतीजे जारी हुए हैं).

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.

  • इन्हें डालें और सबमिट कर दें. मुख्य रूप से एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.

  • इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • एग्जीक्यूटिव परीक्षा के नतीजे कुछ देर में जारी होंगे. वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

  • यहीं से आपको आगे के डिटेल भी मिलेंगे और हर तरह का अपडेट भी पता चलेगा.


रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें


यह भी पढ़ें: 87 हजार से ज्यादा टीचर पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका कल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI