ICSE ISC Result 2021 Live: CISCE 10वीं-12वीं कक्षा का रिजल्ट आज, ये हैं लेटेस्ट अपडेट
ICSE ISC Result 2021 Live: CISCE 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम आज दोपहर 3 बजे जारी कर दिए जाएंगे. छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर देख सकेंगे.
एबीपी न्यूज Last Updated: 24 Jul 2021 08:41 AM
बैकग्राउंड
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ICSE या कक्षा 10 और ISC या कक्षा 12 के परिणाम आज जारी करेगा. परिणाम दोपहर तीन 3 बजे घोषित किए जाएंगे....More
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ICSE या कक्षा 10 और ISC या कक्षा 12 के परिणाम आज जारी करेगा. परिणाम दोपहर तीन 3 बजे घोषित किए जाएंगे. बोर्ड ने कोविड-19 की खतरनाक दूसरी लहर के मद्देनजर दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षा रद्द कर दी थी. परीक्षा परिणाम बोर्ड द्वारा निर्धारित वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए जाएंगे. वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा भी जल्द ही कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड के परिणाम घोषित करने की उम्मीद है.काउंसिल के करियर पोर्टल पर चेक कर सकेंगे परिणामकाउंसिल के करियर पोर्टल पर भी छात्रों का परिणाम देखा जा सकेगा. इसके लिए स्कूलों को प्रिंसिपल की आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा. वहीं स्टूडेंट्स अपने इंडीविजुअल रिजल्ट cisce.org या results.cisce.org पर देख सकते हैं.SMS के जरिए भी देख सकते हैं रिजल्टSMS के जरिए भी परिणाम देखा जा सकता है. SMS पर ICSE परिणाम 2021 प्राप्त करने के लिए, ICSE सात अंकों की यूनिक आईडी टाइप करें 09248082883 पर मैसेज भेज दें. वहीं ISC परिणाम 2021 SMS के जरिए हासिल करने के लिए भी ISC सात अंकों की यूनिक आईडी टाइप करें और 09248082883 पर मैसेज भेज दें.ये भी पढ़ेंIAS Success Story: आनंद शर्मा यूपीएससी की परीक्षा में तीन बार हुए फेल, चौथे प्रयास में बदली रणनीति और मिल गई कामयाबीIAS Success Story: दो प्रयासों की नाकामी से चाहत नहीं हुईं निराश, मेहनत और लगन से तीसरी कोशिश में हासिल की कामयाबी
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
ICSE ISC Result 2021: कैसे चेक करें ICSE, ISC परिणाम 2021
- cisce.org या results.cisce.org पर जाएं
- 'परिणाम 2021' लिंक पर क्लिक करें
- आईसीएसई/आईएससी 2021 पर क्लिक करें
- कैप्चा में अपनी यूनिक आईडी, रोल नंबर, टेक्स्ट टाइप करें
- आईसीएसई, आईएससी परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इसे भविष्य में उपयोग के लिए डाउनलोड करें और सेव कर लें.