काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE या कक्षा 10 और ISC या कक्षा 12 के परिणाम की तारीख और समय की घोषणा कर दी है. CISCE  के चीफ एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी गेरी अराथून ने कहा कि वर्ष 2021 के बोर्ड के परिणाम कल 24 जुलाई को दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे. इसके साथ ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा भी जल्द ही कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड के परिणाम घोषित करने की उम्मीद है.


एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि स्कूल प्रिंसिपल की आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके काउंसिल के करियर पोर्टल पर अपने छात्रों के परिणाम देख सकते हैं. वहीं स्टूडेंट्स अपने इंडीविजुअल रिजल्ट cisce.org या results.cisce.org पर देख सकते हैं.


ICSE, ISC 2021 परिणाम कैसे करें चेक


सबसे पहले cisce.org या results.cisce.org पर जाएं.


होमपेज पर 'परिणाम 2021' लिंक पर क्लिक करें और अपनी क्लास सेलेक्ट करें.


इसके बाद यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और ऑटो जेनरेटेड कोड एंटर करें.


रिजल्ट व्यू करने के लिए सबमिट पर क्लिक कर दें.


ICSE या ISC 2021रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा


परिणाम चेक करें और डाउनलोड कर लें.


काउंसिल ने कहा है कि परिणाम SMS के जरिए भी उपलब्ध कराए जाएंगे.


SMS के जरिए भी देख सकते हैं परिणाम


SMS पर ICSE परिणाम 2021 प्राप्त करने के लिए, ICSE <Space> सात अंकों की यूनिक आईडी टाइप करें 09248082883 पर मैसेज भेज दें. वहीं ISC परिणाम 2021 SMS  के जरिए हासिल करने के लिए भी ISC <Space> सात अंकों की यूनिक आईडी टाइप करें और 09248082883 पर मैसेज भेज दें.


आंसर स्क्रिप्ट्स की नहीं होगी री-चेकिंग


गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण बोर्ड ने इस साल कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए फाइनल परीक्षा आयोजित नहीं की थी. इसीलिए परिषद ने कहा है कि क्योंकि  इस साल 10वीं-12वीं के एग्जाम नहीं हुए इसलिए आंसर स्क्रिप्ट्स की भी री-चेकिंग नहीं की जाएगी.


CISCE ने एक बयान में कहा अगर मार्क्स की कैलकुलेशन में कोई गड़बड़ पाई जाती है तो छात्रों को डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन मैकेनिज्म के माध्यम से ऑब्जेक्शन उठाने की अनुमति दी जाएगी.


ये भी पढ़ें


JNVST 2021: कक्षा 6 में एडमिशन के लिए JNVST 2021 एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड


AP Inter Result 2021: आंध्र प्रदेश 12वीं के नतीजे आज 4 बजे होंगे घोषित, ऐसे चेक करें परिणाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI