पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन (WBBME) ने आधिकारिक वेबसाइट पर आज सुबह 11 बजे उच्च मदरसा, अलीम और फाजिल परीक्षा परिणाम 2021 घोषित कर दिए. छात्र आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर के साथ लॉग इन करना होगा.
रिजल्ट के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर की होगी जरूरत
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन द्वारा आयोजित उच्च मदरसा, अलीम और फाजिल परीक्षा 2021 को औपचारिक रूप से शुक्रवार 23 जुलाई 2021 को सुबह 11.00 बजे पब्लिश किया गया है. इस वर्ष उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर देकर अपना परिणाम प्राप्त करेंगे.
WBBME ने कहा है कि इन परीक्षाओं की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए संस्थानों के हेड द्वारा अभिभावकों को डिस्ट्रिब्यूट किए जाएंगे. माता-पिता ओरिजनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिखाकर अपने बच्चों के डॉक्यूमेंट्स ले सकते हैं.
कैस चेक करें वेस्ट बंगाल मदरसा रिजल्ट 2021
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं.
यहां होमपेज पर मदरसा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद उच्च मदरसा, अलीम या फाजिल एग्जाम नेम पर क्लिक करें.
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करें और लॉगिन करें.
WB मदरसा रिजल्ट 2021 डाउनलोड करें.
WB 10वीं और 12वीं के परिणाम भी किए जा चुके हैं घोषित
बता दें कि हाल ही में, पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) और वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने माध्यमिक या कक्षा 10 और उच्चतर माध्यमिक या कक्षा 12 का अंतिम परिणाम घोषित किया
ये भी पढ़ें
AP Inter Result 2021: आंध्र प्रदेश 12वीं के नतीजे आज 4 बजे होंगे घोषित, ऐसे चेक करें परिणाम
Odisha: मैट्रिक के ऑफलाइन एग्जाम में 15 हजार 151 छात्र होंगे शामिल, 30 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI