ICSE Board Exam Result 2023: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो छात्र-छात्राएं इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे वह आधिकारिक साइट results.cisce.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी नतीजे चेक कर सकते हैं.आईसीएसई 10वीं मार्कशीट 2023 डाउनलोड करें के लिए छात्र-छात्राओं को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, यूनिक आईडी और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.


काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने इस बार 10वीं क्लास की परीक्षा 27 फरवरी से लेकर 15 मार्च 2023 के बीच कराई थी. 10वीं क्लास की परीक्षा में 09 विद्यार्थियों ने पहला स्थान प्राप्त किया है. इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 98.94% विद्यार्थी पास हुए हैं. छात्रों के पास प्रतिशत की बात करें तो वह 98.71% है जबकि छात्राओं का पास परसेंटेज 99.21 रहा. यदि पासिंग मार्क्स की बात करें तो दसवीं में पास होने के लिए छात्रों के 100 में से कम से कम 33 प्रतिशत अंक होने चाहिए. अधिक जानकारी के लिए छात्र अधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


​​ICSE Board Exam Result 2023: टॉपर्स लिस्ट



  • रुशील कुमार : 99.8 %

  • अनन्या कार्तिक : 99.8 %

  • श्रेया उपाध्याय : 99.8 %

  • आडवाय सरदेसाई : 99.8 %

  • यश मनीष भसीन : 99.8 %

  • तनय सुशील शाह : 99.8 %

  • हिया संघवी : 99.8 %

  • अविशी सिंह : 99.8 %

  • संबित मुखोपाध्याय : 99.8 %


ICSE Board Exam Result 2023: किस तरह चेक करें रिजल्ट



  • स्टेप 1: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.

  • स्टेप 2: फिर होमपेज पर छात्र आईसीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद छात्र रजिस्ट्रेशन नंबर, यूनिक आईडी और जन्मतिथि दर्ज करें.

  • स्टेप 4: अब आपका परिणाम 2023 स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • स्टेप 5: इसके बाद छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 6: अंत में छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI