ICAI CA Foundation Dec Result 2023 Date Out: जिन उम्मीदवारों ने सीए फाउंडेशन दिसंबर की परीक्षा में भाग लिया था, उनके लिए अच्छी खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा के रिजल्ट जारी करने की तारीख का एलान कर दिया है. परीक्षा के परिणाम आधिकारिक साइट icai.org पर जारी कर दिए जाएंगे. रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं.


नोटिस के अनुसार सीए फाउंडेशन दिसंबर के नतीजे सात फरवरी 2024 को जारी किया जा सकता है. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे. सीए फाउंडेशन एग्जाम कुल चार पेपरों के लिए आयोजित की गई थी. जिसमें उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में 40 फीसदी मार्क्स चाहिए होंगे और कुल मिलाकर 50% मार्क्स चाहिए रहेंगे.


ICAI CA Foundation Dec Result 2023 Date Out: कब हुई थी परीक्षा


सीए फाउंडेशन 2023 परीक्षा 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक देशभर के करीब 290 परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. सीए फाउंडेशन परीक्षा में सफल उम्मीदवार सीए इंटर परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


ICAI CA Foundation Dec Result 2023 Date Out: कैसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट



  • स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट icai.org पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर जाकर ICAI CA Foundation December Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार के सामने रिजल्ट आ जाएगा.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार परिणाम के पेज को डाउनलोड कर लें और रिजल्ट चेक करें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार इस पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिस


यह भी पढ़ें- Board Exam Tips: इन गलतियों की वजह से बोर्ड परीक्षा में आते हैं कम नंबर, जानिए कैसे सुधारें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI