IBPS RRB Officer Scale 1 Mains Result 2021 Released: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने आईबीपीएस ऑफिसर स्केल 1 भर्ती मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. ये नतीजे इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद हैं. जो कैंडिडेट्स आईबीपीएस ऑफिसर स्केल 1 भर्ती मुख्य परीक्षा 2020 में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर लॉगइन क्रेडेंशियल के जरिए चेक कर सकते हैं. इसके अलावा कैंडिडेट्स IBPS RRB Officer Scale 1 Mains Result 2021 को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी चेक कर सकते हैं.


IBPS RRB Officer Scale 1 Mains Result 2021- डायरेक्ट लिंक 


आरआरबी ऑफिसर स्केल 1 मुख्य परीक्षा { IBPS RRB Officer Scale 1 Mains Exam} 30 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी. जिसका रिजल्ट 8 फरवरी को जारी किया गया. मुख्य परीक्षा में सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को अब साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. आरआरबी ऑफिसर स्केल-1 मुख्य परीक्षा का आयोजन इससे पहले 18 अक्टूबर, 2020 को किया जाना था. लेकिन, कुछ ऑफिशियल /तकनीकी कारणों से आईबीपीएस ने इस परीक्षा को स्थगित कर दिया था.


जानें क्या है चयन प्रक्रिया?


देश के विभिन्न बैंकों में ऑफिसर स्केल 1 के पदों  पर भर्ती के लिए आईबीपीएस तीन चरणों की परीक्षा करवाता है. पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होती है जो कैंडिडेट्स प्रारंभिक परीक्षा में पास होते हैं उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया जाता है. मुख्य परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स का इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू में शामिल कैंडिडेट्स की मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर तैयार की गई गई मेरिट लिस्ट के अनुसार योग्यतम कैंडिडेट्स का चयन किया जाता है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI