HSSC Carpenter Instructor & Librarian Result 2020: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने विज्ञापन संख्या 12/2019 के खिलाफ, कारपेंटर इंस्ट्रक्टर (थ्योरी) और लाइब्रेरियन के पद के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार एचएसएससी के आधिकारिक वेबसाइट से कारपेंटर इंस्ट्रक्टर (थ्योरी) और लाइब्रेरियन परीक्षा का परिणाम डाउनलोड कर इसे चेक कर सकते हैं. एचएसएससी कारपेंटर इंस्ट्रक्टर (थ्योरी) और लाइब्रेरियन परीक्षा का परिणाम आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ–साथ नीचे दिए गए लिंक पर भी उपलब्ध है. जिन परीक्षार्थियों ने कारपेंटर इंस्ट्रक्टर (थ्योरी) और लाइब्रेरियन के पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा दी थी. वे अपने रिजल्ट अपने अनुक्रमांक के साथ नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं.

एचएसएससी कारपेंटर इंस्ट्रक्टर (थ्योरी) परीक्षा परिणाम के लिए क्लिक करें 

एचएसएससी लाइब्रेरियन परीक्षा परिणाम के लिए क्लिक करें 

विदित हो कि एचएसएससी कारपेंटर इंस्ट्रक्टर (थ्योरी) परीक्षा 2019 को 17 दिसंबर 2019 को जबकि एचएसएससी लाइब्रेरियन परीक्षा 2019 को 18 दिसंबर 2019 को हरियाणा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. जो परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में सफल घोषित किये गए हैं उन्हें दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया जायेगा. दस्तावेजों की जांच की तिथि और समय से संबंधित.सूचना बाद में प्रकाशित की जायेगी. इसलिए परीक्षार्थियों को चाहिए कि वे रेगुलर बेसिस पर आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें.  

एचएसएससी कारपेंटर इंस्ट्रक्टर (थ्योरी) और लाइब्रेरियन परीक्षा परिणाम: ऐसे करें चेक

  • परीक्षार्थी सबसे पहले एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करें. जिसका लिंक @ hssc.gov.in. है.
  • उसके बाद होम पेज पर Result के ऊपर Carpenter Instructor (Theory) Cat. No.96 Result और Librarian Cat. No.03 Result पर क्लिक करे.
  • इसके क्लिक करते ही अलग – अलग टैब में रिजल्ट खुल जायेगा.
  • परीक्षार्थी अपना रिजल्ट अपने अनुक्रमांक के अनुसार चेक कर सकते हैं.

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI