HBSE Result 2023 LIVE: इंतजार खत्म, हरियाणा बोर्ड ने जारी किए 12वीं के नतीजे, भिवानी की नैंसी ने 498 अंक के साथ किया टॉप

HBSE 12th Result 2023: हरियाणा बोर्ड ने क्लास 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. छात्र-छात्राओं की इस परीक्षा में पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक अर्जित करने के जरूरत है.

ABP Live Last Updated: 15 May 2023 04:05 PM

बैकग्राउंड

Haryana Board HBSE Class 12th Result 2023: हरियाणा बोर्ड के 12वीं के छात्रों का इंतजार जल्दी ही खत्म हो सकता है. ऐसी संभावना है कि हरियाणा बोर्ड 12वी के तीनों...More

HBSE Result 2023 LIVE: ये रहे टॉपर्स 


​12वीं की परीक्षा में ​नैन्सी ​ने ​498​ अंक प्राप्त कर टॉप किया है. जबकि दूसरे स्थान पर 497 अंक के साथ जसमीत कौर ​है. वहीं, कनुज, मानसी सैनी​ और​ प्रिया ​ने ​496 अंक​ हासिल किए हैं. ​