TS SSC 10th Result 2022 Topper : तेलंगाना बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी. परीक्षा देने वाले कुल 90% छात्र उत्तीर्ण हुए. परीक्षा देने वाले 5,03,570 छात्रों में से 4,53,201 छात्र पास हुए. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कुल छात्रों में से 92% लड़कियां हैं और 87% लड़के हैं. यानी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है.


जानें पिछले पांच साल का रिकॉर्ड
पिछले दो वर्षों की तुलना में इस बार TS SSC पास प्रतिशत में गिरावट आई है. बोर्ड ने 2021 और 2020 में लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की और सभी छात्रों को पास कर दिया गया। इसलिए पास प्रतिशत शत-प्रतिशत रहा. इससे पहले 2019 में 92.43%, 2018 में 83.78% और 2017 में 84.15% पास हुए थे.  इस साल 90 फीसदी छात्र पास हुए हैं. 


तेलंगाना SSC रिजल्ट कैसे करें चेक
1-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in या results.cgg.gov.in पर जाएं.
2-होम पेज पर, “SSC रिजल्ट 2022” लिंक पर क्लिक करें.
3-आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर TS 10वीं परिणाम 2022 की एक नई विंडो खुल जाएगी.
4-दिए गए स्थान में एडमिट कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
5- अब, अपना टीएस 10 वीं परिणाम 2022 देखने के लिए “Get Result” बटन पर क्लिक करें.
6- ऐसा करते ही तेलंगाना SSC 2022 का  रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.
7- अपना बीएसई तेलंगाना SSC परिणाम 2022 डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Anganwadi Bharti 2022: राजस्थान आंगनवाड़ी में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली नौकरियां, ये है आवेदन की लास्ट डेट 


TS SSC Result 2022 Declared : तेलंगाना बोर्ड ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, 90 फीसदी छात्रों ने पाई सफलता, लड़कियों ने मारी बाजी


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI