DU Admission 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के कॉलेज ऑफ़ वोकेशनल स्टडीज (CVS) ने डिफरेंट कोर्सेज में दाखिले के लिए पहली कट-ऑफ़ लिस्ट जारी कर दिया है. डीयू ने यह पहली कट-ऑफ़ लिस्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जारी किया है. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होनें वोकेशनल स्टडीज के डिफरेंट कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन किया था वे अभ्यर्थी डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर विजिट कर जारी की गई लिस्ट चेक कर सकते हैं.


बता दें कि अभी डीयू के कॉलेज ऑफ़ वोकेशनल स्टडीज ने यूजी के केवल 6 कोर्सेज के लिए अपनी पहली कट-ऑफ़ लिस्ट जारी किया है. डीयू के CVS ने जो पहली कट-ऑफ़ लिस्ट जारी किया है उसमें बीए के अभ्यर्थियों के लिए सबसे अधिक कट-ऑफ़ 96.5 फीसद गई है जो की इस तरह से है-




  • बीकॉम (ऑनर्स) के लिए जनरल कैटेगरी की कट-ऑफ़5 पर्सेंट,

  • बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स के लिए जनरल कैटेगरी की कट-ऑफ़5 परसेंट. जबकि

  • बीए (ऑनर्स) इंग्लिश के लिए जनरल कैटेगरी की कट-ऑफ़ भी5 परसेंट गई है.

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी के इन वोकेशनल स्टडीज के कोर्सेज में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मोड से फीस का भुगतान 12 अक्टूबर 2020 से 16 अक्टूबर 2020 तक करना होगा.


एक नजर पिछले साल के कट-ऑफ़ पर: डीयू के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में पिछले साल का कट-ऑफ़ कुछ ऐसा था-




  1. पिछले साल हिन्दू कॉलेज के राजनीति विज्ञान (ऑनर्स) का कट-ऑफ़ सबसे अधिक 99 परसेंट था.

  2. लेडी श्रीराम कॉलेज में बीए और साइकोलॉजी (ऑनर्स) का कट-ऑफ़75 पर्सेंट था.

  3. हिन्दू कॉलेज में फिजिक्स के लिए सबसे अधिक कट-ऑफ़3 पर्सेंट गया था. बता दें कि इस साल डीयू की तरफ से कुल तकरीबन 70 हजार सीटों पर दाखिले के लिए कट-ऑफ़ लिस्ट जारी की रही है.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI