DEE Assam Assistant Teacher Result 2020 Declared: प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, असम ने सहायक अध्यापक (लोअर प्राइमरी स्कूल) के पद के लिये हुई परीक्षा के परिणाम जारी कर दिये हैं. डीईई ने चुने हुये कैंडिडेट्स की प्रोविज़नल लिस्ट तैयार कर ली है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डीईई असम असिस्टेंट टीचर का रिजल्ट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये डीईई की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है www.dee.assam.gov.in. वेबसाइट पर दररान, धेमाजी, करीमगंज, नलबाड़ी और शिवसागर के परिणामों की पीडीएफ भी दी हुई है.
शिकायत दर्ज़ होगी 26 मार्च तक –
डीईई ने जो ऑफिशियल नोटिस जारी किया है उसमें साफ लिखा है कि दरंग, धेमाजी, करीमगंज, नलबाड़ी और शिवसागर के नियमित शिक्षकों की भर्ती की अनंतिम चयन सूची के संबंध में कोई भी शिकायत, डीईई असम केवल ई-मेल के माध्यम से स्वीकार करेगा. इसके लिये इस ईमेल एड्रेस का चयन करना है - grievancedee@gmail.com.
ये शिकायतें 26 मार्च, 2020 की आधी रात तक ही की जा सकती हैं. उसके बाद किसी शिकायत की सुनवाई नहीं होगी. इस प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार के ओरिज़नल डॉक्यूमेंट्स को फिर से वैरीफाई किया जाएगा. जल्दी ही इस बाबत तारीख, समय और वैन्यू के बारे में सूचित किया जायेगा.
भर्ती संबंधित जानकारियां –
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, असम ने मार्च 2018 के महीने में सहायक शिक्षक (लोअर प्राइमरी स्कूल)के पद के लिए नोटिस जारी किया. इसके तहत कुल 5393 वैकेंसीज़ निकली थीं. इस आवेदन लिंक को डीईई ने जनवरी 2020 के महीने में फिर से खोला.
डीईई प्राथमिक सहायक शिक्षक आवेदन लिंक 27 जनवरी 2020 से 11 जनवरी 2020 तक एक्टिव था. यही नहीं डीईई ने विभिन्न जिलों में 01 मार्च से 08 मार्च 2020 तक सहायक शिक्षक डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन भी किये थे. इसी परीक्षा के परिणाम की पीडीएफ देखने के लिये ऊपर दिये ऑनलाइन एड्रेस पर जायें. यहां सभी चयनित उम्मीदवारों की सूची की पीडीएफ आपको मिल जायेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI