ICAI CA July Result 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, ( Institute of Chartered Accountants of India, ICAI) ने सीए (CA) रिजल्ट 2021 की तारीख (ICAI CA July Result 2021 Date) जारी कर दी है. जुलाई 2021 में आयोजित ओल्ड और न्यू कोर्स के लिए फाइनल और फाउंडेशन रिजल्ट 13 सितंबर या 14 सितंबर, 2021 को घोषित किया जाएगा. उम्मीदवार ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर इसके संबंध में आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, फाइनल (ओल्ड और न्यू कोर्स) और फाउंडेशन परीक्षा के उम्मीदवार जो ईमेल पर रिजल्ट चाहते हैं, उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर 11 सितंबर से अनुरोध दर्ज करना होगा. वे सभी उम्मीदवार जो अपने अनुरोध दर्ज करेंगे, उन्हें रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद रजिस्टर्ड ईमेल पर उनका रिजल्ट भेज दिया जाएगा. ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर नतीजों की जांच कर सकते हैं. वहीं इस संबंध में ICAI ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक ट्वीट भी किया है.






सीए फाइनल की परीक्षा 5 जुलाई से 19 जुलाई के बीच हुई थी. सीए फाइनल (ओल्ड स्कीम) ग्रुप 1 की परीक्षा 5, 7, 9 और 11 जुलाई को और सीए फाइनल (पुरानी योजना) ग्रुप 2 की परीक्षा 13, 15, 17 और 19 जुलाई को आयोजित की गई थी.


रिजल्ट इन स्टेप्स से करें चेक:


स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं.


स्टेप 2: अब वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप 3: इसके बाद मांगी गई जानकारी सबमिट कर लॉग इन करें.


स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.


स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें.


स्टेप 6: भविष्य के लिए इसका प्रिंट ऑउट ले लें.


RSMSSB Admit Card 2021: राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड


RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी के 3 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, फौरन करें अप्लाई


 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI