CISCE ISC 12th Compartment Result 2023 Out: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट यानी आईएससी के कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंन इस साल की सीआईएससीई बोर्ड की बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – results.cisce.org. इसके साथ ही रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया हुआ है. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपनी यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर का इस्तेमाल करना होगा.


कैसे चेक करें कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट



  • नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी results.cisce.org पर.

  • अब Results नाम का सेक्शन तलाशें और उस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर ISC Compartment Result 2023 नाम के कॉलम पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.

  • डिटेल डालें और सबमिट कर दें.

  • इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


क्या लिखा है नोटिस में


इस बाबत काउंसिल ने नोटिस रिलीज किया है. इस नोटिस में जानकारी दी गई है कि वे कैंडिडेट्स जिन्होंने कंपार्टमेंट परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली है और जिनका रिजल्ट पीसीएनए (PCNA) (पास सर्टिफिकेट नॉट अवार्डेड) से पीसीए (PCA) (पास सर्टिफिकेट अवार्डेड) में बदल गया है. वे अपने पुराने ओरिजिनल सर्टिफिकेट स्कूल के माध्यम से काउंसिल को वापस भिजवाएं.


इसके अलावा जिन कैंडिडेट्स ने इम्प्रूवमेंट एग्जाम दिया हो, वे पीसीएनए से पीसीए सर्टिफिकेट या एसपीसीएनए (सप्लीमेंट्री पास सर्टिफिकेट नॉट अवॉर्डेड) से एसपीसीए (सप्लीमेंट्री सर्टिफिकेट एवॉर्डेड) मिलने पर पुराने सर्टिफिकेट को वापस कराएं.


रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: ICAI CA परीक्षा के नतीजे आज इस समय हो सकते हैं घोषित 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI