CISCE 12th Result 2023 Declared: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस वर्ष बोर्ड ने 12वीं क्लास की 13 फरवरी से लेकर 31 मार्च तक आयोजित की थी. जो छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए थे, उनका इंतजार अब खत्म हो गया है. विद्यार्थी रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


इस साल 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 98,505 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे. जिनमें से 51,781 छात्र और 46,724 छात्राएं थीं. ISC Class 12 Result 2023 में कुल 5 छात्रों ने 1 रैंक हासिल की है. इन 5 विद्यार्थियों में 3 छात्राएं शामिल हैं. 12वीं कक्षा की परीक्षा में 96.93% विद्यार्थी सफल हुए हैं. छात्राओं का पास प्रतिशत 98.01% रहा है. जबकि छात्रों का पास 95.96 फीसदी रहा.  


छात्र-छात्राएं अधिकारिक साइट के अलावा एसएमएस व डिजिलॉकर की मदद से परीक्षा के नतीजे चेक कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी अधिकारिक वेबसाइट की मदद लें.  


CISCE 12th Result 2023: इन्होंने किया टॉप



  • ​रिया अग्रवाल: 99.75 फीसदी

  • इप्सिता भट्टाचार्य: 99.75 प्रतिशत

  • मोहम्मद आर्यन तारिक: 99.75 प्रतिशत

  • शुभम कुमार अग्रवाल: 99.75 प्रतिशत

  • मान्या गुप्ता: 99.75 फीसदी


CISCE 12th Result 2023: इस तरह चेक करें रिजल्ट



  • स्टेप 1: छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisceresults.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद यहां आपको जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उसके लिंक पर क्लिक करें जिस पर ISC Results 2023 लिखा हो.

  • स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे. इन्हें डालें और एंटर का बटन दबा दें.

  • स्टेप 4: इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

  • स्टेप 5: यहां से छात्र रिजल्ट चेक कर लें और उसे डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: अंत में छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.    




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI