CGBSE Supplementary Result 2023 Out: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) की ओर से आज सीजी बोर्ड क्लास 10वीं व क्लास 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. जो छात्र-छात्राएं इस एग्जाम में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक साइट cgbse.nic पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. छात्र-छात्राएं यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और बताए गए स्टेप्स के जरिए नतीजे चेक कर देख सकते हैं.


जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपने रोल नंबर या अन्य मांगी गई जानकारी का उपयोग करके अपना स्कोरकार्ड जांच और डाउनलोड कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षा 6 जुलाई से 14 जुलाई तक और सीजीबीएसई कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा 6 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित की थी. इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 8 लाख छात्र उपस्थित हुए थे.


सीजीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम 10 मई को घोषित किया गया था. कक्षा 12वीं के लिए कुल पास प्रतिशत 79.96% है और क्लास 10वीं का पास प्रतिशत 75.05% है. छात्र अपनी मार्कशीट अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


CGBSE Supplementary Result 2023 Out: कैसे चेक करें रिजल्ट



  • स्टेप 1: सबसे पहले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: फिर छात्र होमपेज पर परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद विद्यार्थी अपना रोल नंबर दर्ज करें.

  • स्टेप 4: अब छात्र का सीजीबीएसई कक्षा 10 या 12 के पूरक परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • स्टेप 5: फिर छात्र रिजल्ट को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: अंत में  छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.


डायरेक्ट लिंक के जरिए चेक करें 10वीं क्लास का रिजल्ट


डायरेक्ट लिंक के जरिए चेक करें 12वीं क्लास का रिजल्ट


यह भी पढ़ें- UCIL Recruitment 2023: इंजीनियरिंग की है तो इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई, 18 अगस्त से पहले इस पते पर भेजें एप्लीकेशन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI