CBSE Board Result 2024 Update: सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं के छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. जल्द ही नतीजे जारी किए जा सकते हैं. बोर्ड ने अभी इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नतीजे मई महीने में रिलीज किए जा सकते हैं. कॉपी मूल्यांकन का काम करीब-करीब पूरा होने वाला है. इसके बाद आगे के चरणों की तैयारी होगी और नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. जानते हैं पिछले पांच सालों में सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवी के नतीजे कब-कब जारी हुए.


कब-कब रिलीज हुआ रिजल्ट


सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे पिछले सालों में किन तारीखों पर जारी हुए ये देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस साल रिजल्ट रिलीज की डेट क्या हो सकती है. कुछ सालों में जहां दोनों क्लास के नतीजे एक ही तारीख पर जारी हुए तो कुछ में अलग-अलग दिनों पर. डालते हैं एक नजर.


दसवीं रिजल्ट डेट


साल 2023 – 12 मई


साल 2022 – 22 जुलाई


साल 2021 – 3 अगस्त


साल 2020 – 16 जुलाई


साल 2019 – 6 मई


बारहवीं का रिजल्ट


साल 2023 – 12 मई


साल 2022 – 22 जुलाई


साल 2021 – 30 जुलाई


साल 2020 – 13 जुलाई


साल 2019 – 2 मई


जैसा कि हम देख सकते हैं कि ज्यादातर सालों में सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे मई महीने में ही जारी हुए हैं. इस साल भी ऐसा ही होने की उम्मीद है.


क्या है संभावित तारीख


दसवीं की कॉपी मूल्यांकन का काम हो चुका है और बारहवीं का जल्दी खत्म करने के निर्देश बोर्ड ने दिए हैं. 18 अप्रैल तक ये काम पूरा करने के लिए कहा गया है. ऐसे में अनुमान है कि मई महीने के दूसरे हफ्ते तक नतीजे आ सकते हैं. पहले हफ्ते में 5 तारीख को नीट परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसलिए इस वीक के बाद रिजल्ट रिलीज होने की संभावना जतायी जा रही है.


इन वेबसाइट्स पर करें चेक


रिलीज होने के बाद सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे इन वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकते हैं -  cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in. इन्हें बुकमार्क कर लें. इसके अलावा रिजल्ट डिजिलॉकर, डिजिलॉकर मोबाइल ऐप, उमंग ऐप और एसएमएस से भी देखे जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: जेईई मेन्स सेशन टू परीक्षा की आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने का आखिरी मौका आज 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI