CBSE Board 10th 12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा. जिसे छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट cbse.gov.in, cbse.nic.in और cbseresults.nic  पर चेक कर सकेंगे. इस साल सीबीएसई बोर्ड की तरफ से एग्जाम रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में किया जा सकता है. हालांकि आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहना अभी संभव नहीं है.


सीबीएसई ने इस साल 10वीं क्लास की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च और 12वीं की परीक्षा 2 अप्रैल को समाप्त हुई थी. परीक्षा खत्म होने के बाद से ही छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का इंतजार है. बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने के बाद विद्यार्थी उसे जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज कर देख सकेंगे. इसके अलावा विद्यार्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी रिजल्ट चेक कर पाएंगे. इस साल परीक्षा के लिए 39 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था. बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए छात्र को कम से कम 33 फीसदी अंक लाने होंगे. ज्यादा डिटेल्स के लिए विद्यार्थी आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


CBSE Board 10th 12th Result 2024: रिजल्ट पर होगी ये जानकारी



  • छात्र का नाम

  • रोल नंबर

  • जन्म तिथि

  • कुल अंक

  • प्राप्त अंक


CBSE Board 10th 12th Result 2024: काम की वेबसाइट



  • cbseresults.nic.in

  • results.cbse.nic.in

  • cbse.nic.in

  • cbse.gov.in

  • digilocker.gov.in


CBSE Board 10th 12th Result 2024: इस तरह चेक कर सकते हैं रिजल्ट



  • स्टेप 1: नतीजे चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: फिर छात्र होमपेज पर सीबीएसई क्लास 10वीं रिजल्ट 2024/ सीबीएसई क्लास 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर व अन्य डिटेल्स दर्ज करें.

  • स्टेप 4: अब छात्र सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 5: इसके बाद छात्र की स्क्रीन पर स्कोरकार्ड आ जाएगा.

  • स्टेप 6: फिर छात्र रिजल्ट को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 7: अंत में रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- Government Job: यहां मैनेजर पद पर चल रही है भर्ती, इंजीनियरिंग पास कर सकते हैं इस नौकरी के लिए अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI