CBSE 12th Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in और cbseresuts.nic.in पर देख सकते हैं साथ ही सीबीएसई के नतीजे डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध हैं. छात्रों को नतीजे जानने के लिए रोल नंबर, स्कूल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और एडमिट कार्ड आईडी की जरूरत हैं. 


कब आयोजित हुई थी बोर्ड परीक्षाएं?


सीबीएसई की कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 ,14 फरवरी से शुरू हुई थी. कक्षा 10 की परीक्षा 21 मार्च को पूरी हुई तो वहीं  कक्षा 12 की परीक्षा 5 अप्रैल तक चली.


कितने छात्र परीक्षा में बैठने के लिए एलिजिबल रहे?


आंकड़ों की बात करें तो इस वर्ष 10वीं और 12वीं के कुल करीब 39 लाख (38,83,710) एलिजिबल छात्र थे, जिसमे 10वीं के 21 लाख से ज़्यादा (21,86,940 ) और 12वीं के करीब 17 लाख (16,96,770) छात्र बोर्ड परीक्षा में बैठने के योग्य थे.


CBSE इस वर्ष भी टॉपर लिस्ट जारी नही करेगा


इस साल सीबीएसई की 12वीं क्लास की परीक्षा में 1660511 विद्यार्थी शामिल ही थे. जिनमें से 1450174 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. जबकि साल 2022 में 1435366 छात्र-छात्राओं ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. जिनमें से 1330662 विद्यार्थी पास हुए थे. इस वर्ष पास परसेंटेज में 2022 की तुलना में -5.38% की गिरावट है. जबकि छात्राओं का प्रदर्शन परीक्षा में छात्रों से 6.01% बेहतर रहा है.


पास परसेंटेज 



  • लड़कियां: 90.68%

  • लड़के: 84.67% 

  • कुल: 87.33%


अच्छा पास प्रतिशत



  • त्रिवेंद्रम के छात्रों का प्रदर्शन पूरे देश में सबसे ऊपर:  99.91%

  • दूसरे नंबर पर बेंगलुरु: 98.64%

  • तीसरे नंबर पर चेन्नई: 97.40%

  • जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों की ओवरऑल पास परसेंटेज सबसे बेहतर रही: 97.51%.


फेक लेटर हुआ था वायरल 


CBSE बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 का रिजल्ट जारी हो चुका है. स्टूडेंट्स अपने परिणाम को CBSE रिजल्ट वेबसाइट के साथ-साथ उमंग ऐप और डिजीलॉकर ऐप पर भी देख सकते हैं.  सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 की मार्कशीट डिजीलॉकर पोर्टल results.digilocker.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड ने रिजल्ट पेज को अपडेट कर दिया गया है. इससे पहले एक फेक सूचना वायरल हुई थी, लेकिन अब रिजल्ट जारी हो गया है.


जरूरी जानकारी पाने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक


यह भी पढ़ें- CBSE 12 Results 2023: 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसा रहा इस बार का रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI