CBSE 10th 12th Result, JEE, NEET Exam Live Updates: CBSE के नतीजे 15 जुलाई तक, JEE Main और NEET को लेकर आया ये बड़ा अपडे्ट

अभिभावक मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) से JEE और NEET की परीक्षाएं निरस्त करने मांग की कर रहा है. HRD मंत्रालय ने परीक्षाओं के आयोजन को लेकर एक कमेटी का गठन किया है. इस बात की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी है. सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं की 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होने वाली पेंडिंग परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. इसका रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी किया जाएगा. रिजल्ट कैसे तैयार किये जायेंगें. इसके लिए सीबीएसई ने नियम बनाए हैं. आइये जानें क्या है नियम जिससे तैयार किये जायेंगें 10वीं और 12वीं के रिजल्ट

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 02 Jul 2020 09:47 PM

बैकग्राउंड

CBSE Result Live update 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbse) ने कोरोना वायरस महामारी के चलते 10वीं और 12वीं की 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होने वाली पेंडिंग परीक्षाओं...More

देशभर के लाखों छात्र NEET और JEE Main परीक्षाओं पर अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स और अभिभावक केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से जेईई मेन और नीट परीक्षाओं पर अंतिम फैसला लेने का अनुरोध कर रहे हैं. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए HRD मंत्री ने हालात की समीक्षा के लिए एक पैनल का गठन किया है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. JEE Main परीक्षा 18 से 23 जुलाई 2020 तक निर्धारित है. जबकि नीट परीक्षा 26 जुलाई 2020 को आयोजित की जानी है. कोरोनावायरस के इस दौर में इस अहम परीक्षा को होना मुश्किल नजर आ रहा है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ने निशंक ने कहा, "जेईई और नीट की परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का निवेदन लगातार आता रहा है कि वर्तमान में जो परिस्थितियां हैं उन्हें मद्देनजर रखते हुए इन परीक्षाओं को थोड़ा पीछे करना चाहिए."