CAT 2022 Score Card Topper’s List Released: कॉम एडमिशन टेस्ट 2022 यानी कैट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की कैट परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट भी चेक कर सकते हैं और स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं. नतीजे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद ने जारी किए हैं, इन्हें देखने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – iimcat.ac.in. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल पोर्टल पर लॉगिन करना होगा और अपनी रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.


इन डेट्स पर हुआ था एग्जाम


कैट परीक्षा 2022 का आयोजन 27 नवंबर 2022 के दिन तीन शिफ्टों में हुआ था. पहली शिफ्ट थी सुबह 8.30 से 10.30 बजे की. दूसरी शिफ्ट थी दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक की और तीसरी शिफ्ट थी शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक की.


कैसे रहे इस साल के नतीजे


इस साल कुल 11 उम्मीदवारों को 100 पर्सेंटाइनल मिला. ये सभी लड़के हैं. दूसरे स्थान पर 22 उम्मीदवार रहे. इनका 99.9 पर्सेंटाइल आया. इनमें भी सब लड़के और केवल एक लड़की का नाम शामिल है. तीसरे स्थान पर यानी 99.98 पर्रेंसटाइ पाने वाली भी 22 छात्र रहे. इनमें से 19 लड़के और 3 लड़कियां शामिल हैं.


इतने कैंडिडेट्स ने दी थी परीक्षा


कैट परीक्षा में इस बार करीब 2.22 लाख कैंडिडेट्स ने भाग लिया था. इनमें से करीब 87 प्रतिशत यानी छात्रों ने परीक्षा दी. परीक्षा पास करने वाले ज्यादातर कैंडिडेट्स इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं. 100 पर्सेंटाइल पाने वाले 11 उम्मदवारों में 10 इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं और 1 नॉन इंजीनयरिंग बैकग्राउंड का.


ऐसे चेक करें रिजल्ट



  • नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी iimcat.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर IIM CAT 2022 Result नाम का लिंक दिया होगा. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही जो पेज खुले उस पर अपने लॉगिन डिटेल्स डाल दें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


रिजल्ट चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी जा सकते हैं. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: UPPSC MO पद पर चल रही है बंपर भर्ती 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI