BSF Result 2023 Out For ASI & HC Posts: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने एएसआई और एचसी पद के लिए हुई पहले चरण की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. ये नतीजे फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट फेज वन और डॉक्यूमेंटेशन के हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एएसआई और हेड कॉन्सटेबल पद के लिए ये परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परिणाम एएसआई (स्टेनो) और हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्ट्रियल) पद के लिए जारी हुए हैं. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – rectt.bsf.gov.in.


इन डेट्स पर हुआ था एग्जाम


बीएसएफ के इन पद के लिए परीक्षा का आयोजन 21 दिसंबर से 28 जनवरी 2023 के बीच किया गया था. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम में भाग लिया था. ये उम्मीदवार अब वेबसाइट पर जाकर इस पहल चरण के नतीजे चेक कर सकते हैं. रिजल्ट पीडीएफ  फाइल के रूप में उपलब्ध होगा.


ऐसे चेक करें रिजल्ट



  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rectt.bsf.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर Recruitment नाम की टैब सेलेक्ट करें और उसके अंडर यानी ड्रॉपडाउन मैन्यू से Results नाम के सेक्शन पर जाएं.

  • इतना करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिय जाएगा. इस पेज पर आपको अपना रोल नंबर या जो भी डिटेल मांगा जा रहा हो, वो डालना है.

  • डिटेल डालने के बाद एंटर का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

  • यहां से बीएसएफ एएसआई और एचसी फेज वन का रिजल्ट चेक कर लें और चाहें तो इसे डाउनलोड करके प्रिंट भी निकाल लें.

  • ये भी जान लें कि ये रिजल्ट प्रोविजनल है, जिसमें किसी प्रकार की समस्या या कोई गलती पायी जाने पर कैंडिडेट का आवेदन खारिज किया जा सकता है.

  • सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा और आगे के सेलेक्शन प्रॉसेस के बारे में कुछ समय में जानकारी दी जाएगी. अपडेट के लिए वेबसाइट चेक करते रहें.


यह भी पढ़ें: ग्रेजुएट हैं तो इस सरकारी नौकरी के लिए करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI