Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMIBSE Odisha 10th Result 2020: ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 29 जुलाई को होगा जारी, ऐसे चेक कर सकेंगे BSE ओडिशा HSC के नतीजे
एबीपी न्यूज़ | 28 Jul 2020 12:43 PM (IST)
बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन ओडिशा 29 जुलाई को कक्षा 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.nic.inपर जारी किया जायेगा.
BSE Odisha Board 10th HSC Result 2020: ओडिशा बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे कल 29 जुलाई 2020 को अपने ऑफिशियल वेबसाईट www.bseodisha.nic.in पर जारी करने जा रहा है. यह नतीजे बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन ओडिशा (बीएसईओ) के माध्यम से जारी किया जाएगा. कल 29 जुलाई 2020 को 10वीं के नतीजे जारी करने की यह जानकारी ओडिशा स्कूल एंड मास एजुकेशन मिनिस्टर समीर दास के जरिए से प्रदान की गई है. 10वीं कक्षा के छात्र अपने रिजल्ट कल बीएसईओ के ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.ac.in या orissaresults.nic.in पर लॉग इन कर चेक कर सकते हैं. कोविड-19 के कारण मूल्यांकन कार्य में हुए देरी की वजह से इस साल 10वीं के नतीजे 29 जुलाई को घोषित किए जा रहे हैं जबकि 2019 में 10वीं कक्षा के नतीजे 21 मई को ही घोषित कर दिए गए थे. RBSE 10th result: आज 4 PM पर जारी होगा राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, rajresults.nic.in पर कर पाएंगे चेक लॉक डाउन से पहले ही खत्म हुई थी 10वीं की परीक्षा: इस साल {2020} में ओडिशा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 19 फरवरी 2020 को शुरू हुई और 04 मार्च 2020 को सफतापूर्वक ख़त्म हो गई थी. इस साल ओडिशा बोर्ड की 10वीं अर्थात हाई स्कूल सर्टिफिकेट (एचएससी) की परीक्षा में तकरीबन 05.40 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. जबकि वहीँ ओडिशा बोर्ड की 12वीं या प्लस टू कक्षा की परीक्षाएं कोविड-19 के कारण स्थगित कर देनी पड़ी थीं क्योंकि ये परीक्षाएं 3 मार्च से 28 मार्च 2020 तक कराई जानी थीं, लेकिन कोविड-19 के कारण किए गए लॉक डाउन से यह परीक्षा बाधित हो गई. जिसके कारण इस परीक्षा के बाकी बचे पेपर को पहले तो स्थगित किया गया और बाद में इन बाकी बची परीक्षाओं को रद्द ही कर दिया गया. ओडिशा बोर्ड-2019 का 10वीं का रिजल्ट: पिछली साल ओडिशा की 10वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 06 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परीक्षा में शामिल हुए इन स्टूडेंट्स में 70.78 फीसद स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल किया था. परीक्षा में ग्रेड वाइज सफल हुए स्टूडेंट्स की संख्या इस प्रकार से है- ए1 ग्रेड में कुल 1181, ए2 ग्रेड में 9938, बी1 ग्रेड में 24,991 और बी2 ग्रेड में 46319 छात्र सफल घोषित किए गए थे.