Bihar Board Exam Result 2025 Time: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बड़ी घोषणा कर दी है. बोर्ड ने बताया है कि इंटरमीडिएट का रिजल्ट 25 मार्च 2025 को दोपहर 1:15 बजे जारी किया जाएगा. लाखों छात्रों को जिसका बेसब्री से इंतजार था, वह घड़ी अब नजदीक आ गई है.

इस बार भी बिहार बोर्ड ने रिकॉर्ड समय में कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा किया है. राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी करेंगे. इस दौरान अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग एस सिद्धार्थ भी मौजूद रहेंगे. इस मौके पर साथ ही टॉपर्स की लिस्ट, पास प्रतिशत और स्ट्रीम वाइज (साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स) रिजल्ट का भी ऐलान किया जाएगा. इस साल 12वीं की परीक्षा में करीब 13 लाख छात्र - छात्राएं शामिल हुए थे.

छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं.

  • biharboardonline.bihar.gov.in
  • results.biharboardonline.com

SMS के जरिए भी मिलेगा रिजल्ट

बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए SMS सुविधा भी देगा. इसके लिए छात्रों को विशेष फॉर्मेट में SMS भेजना होगा.

BIHAR12 (स्पेस) रोल नंबर - इंटरमीडिएट (12वीं) के लिएBIHAR10 (स्पेस) रोल नंबर - मैट्रिक (10वीं) के लिएफिर इसे 56263 नंबर पर भेज दें. इसके कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर रिजल्ट का मैसेज आ जाएगा.

कैसे देखें नतीजे

बिहार बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद, वहां आपको बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.

इसके बाद रिजल्ट देखने के लिए आपको अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा. जैसे ही आप सही जानकारी भरकर सबमिट करेंगे, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. आप चाहें तो इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: स्कूल के बाद कौन सा करियर चुनें? CBSE ने पैरेंट्स के लिए जारी की खास गाइड!

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI