बिहार बोर्ड यानी बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 2022 ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी है. टॉप 3 स्टूडेंट्स में लड़कियां आगे रहीं. छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.कुल 79.88 फीसदी पास हुए हैं. वहीं कुल  424597 स्टूडेंट को फर्स्ट डिविजन ,510411 सेकेंड डिविजन और 347637 स्टूडेंट्स थर्ड डिवजिन से पास हुए हैं. 


दाउदनगर की रहने वाली रमायनी रॉय ने टॉप किया है. वह औरंगाबाद की पटेल हाईस्कूल की छात्रा हैं. उन्होंने 500 में 487 अंक (97.4 प्रतिशत) अंक हासिल किए है. नवादा की सानिया और मधुबनी के विवेक कुमार दूसरे स्थान पर हैं. इन दोनों के 486 अंक हासिल किए है.  इसके बाद तीसरे स्थान पर औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी हैं. जिन्होंने 485 अंक हासिल किया है. वहीं बता दें कि टॉप 5 में 8 विद्यार्थी शामिल हैं और टॉप 10 में 39 विद्यार्थी शामिल हैं. 


इस वेबसाइट पर ऐसे करें चेक
बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स इन वेबसाइट्स पर जा सकते हैं - biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in रिजल्ट जारी होते ही हेवी ट्रैफिक के कारण कई बार वेबसाइट धीमी काम करती है. ऐसे में परेशान न हों और कुछ देर बाद कोशिश करें.


रिजल्ट देखने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें 



  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी biharboardonline.bihar.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर रिजल्ट्स नाम का लिंक दिया होगा (ऐसा रिजल्ट जारी होने के बाद होगा) उस पर क्लिक करें.

  • अब बिहार बोर्ड मैट्रिकुलेशन रिजल्ट 2022 नाम का लिंक दिखेगा इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही जो नया पेज खुले उस पर अपने लॉगिन क्रेंडेंशियल्स डालें जो आपके एडमिट कार्ड पर दिए हों और एंटर का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.


टॉपर को मिलेगा ईनाम
साथ ही जो भी छात्र इस परीक्षा को टॉप करेंगे, उन्हें ईनाम दिया जाएगा. कक्षा 10वीं के टॉपर छात्रों को ईनाम के तौर पर लैपटॉप, किंडल-ई-बुक रीडर और नकद पुरस्कार भी दिया जाता है.


कंपार्टमेंट परीक्षा का मिलेगा विकल्‍प
जो परीक्षार्थी बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं वे अपने रिजल्ट को सुधारने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. वहीं जो छात्र कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हैं, वे रीचेकिंग के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.


जानें अन्य डिटेल्स 
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी, 2022 तक हुआ था. इसकी आधिकारिक उत्तर कुंजी 8 मार्च को जारी की गई थी. इस पर आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवारों को 11 मार्च, 2022 तक अनुमति दी गई थी. इस साल लगभग 17 लाख छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे.बीएसईबी ने बोर्ड परीक्षाओं में 50 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्‍नों को शामिल किया गया था।.जिसके तहत छात्रों को अलग-अलग ओएमआर शीट पर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर देना था.


इन पदों पर बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, जानिए कैसे करना है अप्लाई, कल है आखिरी तारीख


​10वीं पास के लिए वन विभाग में नौकरी करने का शानदार मौका, आज है आखिरी तारीख, बंपर पदों पर निकली है वैकेंसी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI