BSEB Bihar Board 10h Result 2021: बिहार के शिक्षा मंत्री बस कुछ ही घंटों में बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी करेंगे. बिहार बोर्ड के नतीजे जारी करने के अवसर पर अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना, (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर बताया था कि बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 5 अप्रैल 2021 को दोपहर बाद 3.30 बजे जारी किया जाएगा.


बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. जो कैंडिडेट्स 10वीं कक्षा की वाषिक परीक्षा में शामिल हुए थे और वे अब इसके नतीजे का इंतजार कर रहें हैं. बस कुछ ही घंटों में अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है. वे अपने रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर  जाकर अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर सकेंगे.




बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 ऐसे करें चेक


बिहार राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा बिहार मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा किये जाने के तुरंत बाद, परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिया जाएगा. सभी परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां होम पेज पर 10वीं के संबंधित रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करते ही बिहार 10वीं रिजल्ट 2021 के पेज खुल जाएगा. यहां पर स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर, रोल कोड और स्क्रीन पर दिये गये कैप्चा कोड को भरकर सबमिट करना होगा. सबमिट करते ही बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर ओपेन हो जाएगा. अब स्टूडेंट्स अपने स्कोर कार्ड का प्रिंट आउट ले सकते हैं.


17 से 24 फरवरी तक हुई थी बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा


बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2021, 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 के बीच आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI