Bihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज 3.30 बजे जारी किया जाएगा. करीब 17 लाख परीक्षार्थी अपने रिजल्ट चेक करेंगें. ऐसे में यह भी संभव है कि अत्यधिक लोड के कारण बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट डाउन हो जाए या कुछ समय के लिए बंद हो जाये या क्रैश हो जाए या फिर कुछ तकनीकी दिक्कतें आ सकती हैं. तो ऐसे में परीक्षार्थी परेशान न हों.  वे दूसरे रास्ते से अपने रिजल्ट बिना देरी के तुरंत चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे एक SMS के जरिए भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें SMS के जरिए अपना रोल नंबर डालकर समस भेजना होगा.


बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया था कि 10वीं का रिजल्ट 5 अप्रैल 2021 को दोपहर बाद 3.30 बजे जारी किया जाएगा. रिजल्ट की घोषणा प्रदेश के शिक्षामंत्री करेंगे.




आपको बतादें कि इस साल यानी 2021 की बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हुई थी. बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक़ इस परीक्षा का आखिरी पेपर 24 फरवरी को होना तय था. वहीं बिहार बोर्ड मैट्रिक कॉपियों का मूल्यांकन 12 से 24 मार्च तक कराया गया था.  बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए. इनमें आठ लाख 37 हजार 803 छात्राएं और आठ लाख 46 हजार 663 छात्र थे.


आपको बतादें कि इस साल का बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट 26 मार्च 2021 को जारी किया गया था. इसमें करीब 78 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे. इस बार इंटरमीडिएट आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI