Bihar Board 10th Result 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 का रिजल्‍ट 5 अप्रैल 2021 को घोषित कर दिया है. इस बार 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 78.17 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस बार बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में सिमुलतला की पूजा कुमारी एवं शुभदर्शिनी तथा बलदेव हाईस्‍कूल, दिनारा (रोहतास) के संदीप कुमार संयुक्‍त रूप से 484 अंकों ( 96.8%) के साथ टॉपर बने है. वहीँ दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 7 स्टूडेंट्स रहे हैं इन्हें 500 में 483 मार्क्स मिले हैं.


Bihar 10th Result 2021 Top-10 Rank Holders: यहां देखें सूची




  1. पूजा कुमारी - सिमुतला आवासीय विद्यालय जमुई - 484 अंक - रैंक-1

  2. शुभदर्शनी - सिमुतला आवासीय विद्यालय जमुई - 484 अंक - रैंक-1

  3. संदीप कुमार - बालदेव हाई स्कूल दिनार रोहता - 484 अंक - रैंक-1

  4. दीपाली अलोक - सिमुतला आवासीय विद्यालय जमुई - 483 अंक - रैंक - 2

  5. अमिशा कुमारी - हाई स्कूल मानिकपुर, लक्षीसराई - 483 अंक - रैंक-2

  6. तनुश्री – 483 अंक – 2

  7. पवन कुमार – 483 अंक - रैंक-2

  8. उत्कर्ष नारायण भारती- 483 अंक - रैंक-2

  9. प्रियंका कुमारी- 483 अंक - रैंक-2

  10. तनु कुमारी- 483 अंक - रैंक-2



कोरोना ने प्रभावित किया बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट


इस साल बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट गत वर्ष की तुलना में कम रहा है. इस बार बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में 78.17 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए जबकि पिछले वर्ष 10वीं का पास प्रतिशत 80.59 रहा है. रिजल्ट को देखकर यह सहज ही अनुमान लगा सकते हैं कि कोरोना ने अपना प्रभाव रिजल्ट पर दिखाया है.  


आपको बतादें कि इस बार बिहार बोर्ड के 10 वीं की परीक्षा में टॉप 10 में 101 स्टूडेंट्स शामिल हैं, जिनमें 14 छात्र-छात्राएं केवल जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं. प्रथम स्थान पाने 3 स्टूडेंट्स में से दो स्टूडेंट्स केवल सिमुलतला आवासीय विद्यालय से हैं.


इस साल 2021 में, कुल 16 लाख 84 हजार 466 स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेश कराया था जिसमें से कुल 16 लाख 54 हजार 171 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें 8 लाख 29 हजार 278 लड़के और 8 लाख 24 हजार 893 लड़कियां शामिल थीं. इनमें से 12,93,054 छात्र पास हुए हैं. बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं/मैट्रिक परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 3,60,655 है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI